IND vs ZIM, भारत ने जिंबाब्वे के खिलाप दूसरे टी20 में मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
जिंबाब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में हार के बाद दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी की और मेजबान टीम को जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?
भारत बनाम जिंबाब्वे दूसरा टी20 कल का मैच कौन जीता
- दूसरे टी20 में भारत ने दी जिंबाब्वे को मात
- टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 2 विकेट पर 234 रन
- जिंबाब्वे की टीम 18.4 ओवर में हुई 134 रन पर ढेर
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मुकाबले में 13 रन के अंतर से हार का मुंह देखने के बाद धमाकेदार वापसी की है। रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के आतिशी शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई और 100 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। टीम इंडिया की इस मैच में जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। जानिए कैसा रहा मैच का रोमांच?
भारत ने जीता टॉस: लगातार दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
डेब्यू: दूसरे मुकाबले में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला। खलील अहमद को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया।
खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत: दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। इस बार कप्तान शुभमन गिल पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 2(4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल को ब्लेसिंग मुजरबानी ने ब्रायन बेनेट के हाथों कैच करा दिया।
पॉवरप्ले में भारत ने बनाए 36 रन
10 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद अभिषेक शर्मा का साथ देने रुतुराज गायकवाड़ उतरे। अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ अपना खाता खोलकर संकेत दे दिए थे कि वो आज किस इरादे के साथ मैदान में उतरे हैं। अभिषेक और रुतुराज ने तेजी से रन बनाना शुरू किए। टीम इंडिया ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन बनाए थे। 8.1 ओवर में भारतीय टीम 50 रन के पार पहुंची। दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद में अभिषेक और रुतुराज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई।
27 के स्कोर पर अभिषेक को मिला जीवनदान
इसी दौरान जब अभिषेक 27 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें मसाकाद्जा ने जॉग्वे की गेंद पर जीवनदान दिया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिषेक ने इसके बाद गियर बदला और 33 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। टीम इंडिया ने 11 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया था।
अभिषेक ने 46 गेंद में जड़ा शतक
इसके बाद अभिषेक और रुतुराज ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 64 गेंद में पूरी कर ली। अभिषेक ने जिंबाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोलते रहे और अपना शतक 46 गेंद में 7 चौके और 8 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। लगातार तीन छक्के जड़कर अभिषेक ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर वो कैच दे बैठे। अभिषेक के आउट होते ही दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी टूट गई।
रुतुराज और रिंकू ने पहुंचाया 200 के पार
अभिषेक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह मैदान पर उतरे। रुतुराज और रिंकू ने जल्दी ही टीम को 14.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक 38 गेंद में 7 चौके की मदद से पूरा कर लिया। अर्धशतक पूरा करने के रितुराज ने आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए जल्दी ही अर्धशतकीय साझेदारी 24 गेंद में पूरी हो गई। भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया। इसके बाद रिंकू ने हल्ला बोलकर टीम को 20 ओवर में 234 रन तक पहुंचा दिया। अंत में रुतुराज 47 गेंद में 77 और रिंकू 22 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। जिंबाब्वे के लिए 1-1 विकेट मुजरबानी और मसाकाद्जा ने लिया।
जिंबाब्वे की भी खराब रही शुरुआत
जीत के लिए 236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम की शुरुआत भी खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने इनोसेंट काइया को बोल्ड कर दिया। वो 4 रन बना सके।
मधेवीरे और बैनेट ने तेजी से बनाए रन
पहला विकेट सस्ते में गंवाने के बाद वीजली मधेवीरे और ब्रायन बैनेट ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 2.5 ओवर में जिंबाब्वे को 40 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बेनेट को भी मुकेश ने बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने 26(9) रन की आतिशी पारी खेली। इसके बाद चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर डियान मेयर्स को आवेश खान ने कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सिकंदर रजा भी आखिरी गेंद पर विकेट के पीछे शानदार बाउंसर पर लपके गए। उन्होंने 4(4) रन बनाए।
46 रन पर जिंबाब्वे ने गंवा दिए थे 4 विकेट
4 ओवर में 46 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद जिंबाब्वे की टीम बैकफुट पर नजर आने लगी। ऐसे में एक छोर थामे खड़े वीसले मधेवीरे जॉनथन कैंपबेल के साथ मिलकर टीम को 5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। दोनों मिलकर स्कोर को और किसी नुकसान के 72 रन तक ले दए लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने कैंपबेल की पारी का दसवें ओवर की चौथी गेंद पर अंत कर दिया। कैंपबेल 10(18) रन बना सके।
76 रन पर जिंबाब्वे ने गंवाए 7 विकेट
कैंपबेल के आउट होने के बाद एक बार फिर विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 73 के स्कोर पर क्वाइन मडांडे को बिश्नोई ने एलबीडब्लू कर दिया। वो अपना खाता नहीं खोल सके। इसके बाद वेलिंगटन मसाकाद्जा ध्रुव जुरेल की सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। वो एक रन बना सके। जिंबाब्वे क ास्कोर इसके साथ ही 76 रन पर 7 विकेट हो गया।
14.5 ओवर में 100 रन के पार पुहंचा जिंबाब्वे
11.1 ओवर में 76 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद मधेवीरे को ल्युक जोंग्वे का साथ मिला। दोनों ने टीम को 14.5 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया और स्कोर को 117 रन तक ले गए। लेकिन रवि बिश्नोई ने इस साझेदारी को 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर तोड़ दिया। मधेवीरे बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 43(39) रन बनाए। इसके बाद जीत की औपचारिकाता भारतीय टीम जल्दी ही पूरी कर ली। जोंग्वे (33)को मुकेश कुमार ने गायकवाड़ के हाथों कैच कराया और आवेश खान ने ब्लेसिंग मुजरबानी (2)को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों लपकवा दिया। भारत के लिए सहसे ज्यादा 3-3 विकेट मुकेश कुमार और आवेश खान ने लिए। वहीं 2 सफलता रवि बिश्नोई को मिली। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर के खाते में गया।
मैन ऑफ द मैच: 47 गेंद में 100 रन की आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited