IND vs ZIM, भारत ने जिंबाब्वे के खिलाप दूसरे टी20 में मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

जिंबाब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में हार के बाद दूसरे मुकाबले में धमाकेदार वापसी की और मेजबान टीम को जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

भारत बनाम जिंबाब्वे दूसरा टी20 कल का मैच कौन जीता

मुख्य बातें
  • दूसरे टी20 में भारत ने दी जिंबाब्वे को मात
  • टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 2 विकेट पर 234 रन
  • जिंबाब्वे की टीम 18.4 ओवर में हुई 134 रन पर ढेर

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी20 मुकाबले में 13 रन के अंतर से हार का मुंह देखने के बाद धमाकेदार वापसी की है। रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के आतिशी शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम 18.4 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई और 100 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। टीम इंडिया की इस मैच में जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। जानिए कैसा रहा मैच का रोमांच?

भारत ने जीता टॉस: लगातार दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

डेब्यू: दूसरे मुकाबले में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला। खलील अहमद को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया।

खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत: दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। इस बार कप्तान शुभमन गिल पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर 2(4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिल को ब्लेसिंग मुजरबानी ने ब्रायन बेनेट के हाथों कैच करा दिया।

पॉवरप्ले में भारत ने बनाए 36 रन

10 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद अभिषेक शर्मा का साथ देने रुतुराज गायकवाड़ उतरे। अभिषेक शर्मा ने छक्के के साथ अपना खाता खोलकर संकेत दे दिए थे कि वो आज किस इरादे के साथ मैदान में उतरे हैं। अभिषेक और रुतुराज ने तेजी से रन बनाना शुरू किए। टीम इंडिया ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन बनाए थे। 8.1 ओवर में भारतीय टीम 50 रन के पार पहुंची। दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद में अभिषेक और रुतुराज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई।

27 के स्कोर पर अभिषेक को मिला जीवनदान

इसी दौरान जब अभिषेक 27 रन बनाकर खेल रहे थे तब उन्हें मसाकाद्जा ने जॉग्वे की गेंद पर जीवनदान दिया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिषेक ने इसके बाद गियर बदला और 33 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। टीम इंडिया ने 11 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया था।

End Of Feed