Who Won Yesterday Match (9 July, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ZIM, भारत बनाम जिंबाब्वे तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IND vs ZIM, Who Won Yesterday Third T20 Match (कल का मैच कौन जीता?): जिंबाब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम को मात देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। जानिए कैसा रहा तीसरे मुकाबले के पल पल का हाल?
भारतीय क्रिकेट टीम(साभार Zimbabwe Cricket)
- भारत ने जीता तीसरा टी20 मुकाबला
- जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया जिंबाब्वे
- भारत ने सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs ZIM, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवाओं से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 23 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन का स्कोर शुभमन गिल की 66 रन की कप्तानी पारी की बदौलत खड़ा किया। इसके बाद मेजबान जिंबाब्वे को 6 विकेट पर 159 रन बनाने दिए और 23 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
भारत ने जीता टॉस: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत की शानदार शुरुआत:
भारत के लिए पारी का आगाज करने उतरी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 4.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने इसी लय को बरकरार रखते हुए 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 55 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों की साझेदारी नौवें ओवर की पहली गेंद पर टूटी। यशस्वी जयसवाल 27 गेंद में 36 रन बनाकर सिकंदर रजा की गेंद पर बैनेट के हाथों लपके गए। 67 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा।
अभिषेक शर्मा ने किया निराश
पहला विकेट गंवाने के बाद शुभमन गिल का साथ देने पिछले मैच के शतकवीर अभिषेक शर्मा उतरे। अभिषेक ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन उनका जादू इस बार नहीं चला और वो 10 रन बनाकर 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिकंदर रजा की गेंद पर कैच दे बैठे। 81 के स्कोर पर अभिषेक पवेलियन वापस लौटे।
गिल-गायकवाड़ के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने रुतुराज गायकवाड़ उतरे। रुतुराज ने दूसरे छोर पर खड़े कप्तान शुभमन गिल का साथ दिया और अपने पिछले मैच के फॉर्म को जारी रखा। दोनों ने मिलकर टीम को 12.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद गिल ने अपना बतौर कप्तान पहला अर्धशतक 36 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। इसके बाद गिल और रुतुराज ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 34 गेंद में पूरी कर ली।
अर्धशतक से चूके गायकवाड़, टीम इंडिया ने बनाए 4 विकेट पर 182 रन
तेजी से रन बनाने की कोशिश में टीम को 150 रन के पार पहुंचाने के बाद गिल 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुजरबानी का शिकार बने। कप्तान सिकंदर रजा ने गिल का कैच पकड़ा। गिल 49 गेंद पर 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गिल ने 7 चौके और 3 छक्के अपनी पारी में जड़े। गिल के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन उनका साथ दूसरे छोर पर दे रहे रुतुराज गायकवाड़ अर्धशतक जड़ने से चूक गए। 28 गेंद में 49 रन बनाकर रुतुराज मुजरबानी की गेंद पर लपके गए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया अंत में 20 ओवर में 182 रन 4 विकेट पर बना सकी। सैमसन 12 रन 7 गेंद में बनाकर पवेलियन नाबाद लौटे और रिंकू 1 रन बनाकर नाबाद रहे। ठ
खराब रही जिंबाब्वे की शुरुआत
जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की शुरुआत खराब रही। पहले तीन विकेट 19 रन पर जिंबाब्वे ने गंवा दिए। पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मधेवीरे को आवेश खान ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच करा दिया। वो 1 रन बना सके। इसके बाद मुरुमनी (13) को खलील अहमद ने शिवम दुबे के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में आवेश ने ब्रायन बैनेट को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। बिश्नोई ने शानदार कैच लपका। बैनेट 4(5) रन बना सके।
39 रन पर पवेलियन लौटी जिंबाब्वे की आधी टीम
3.1 ओवर में 19 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद जिंबाब्वे की टीम बैकफुट पर नजर आने लगी।ऐसे में कप्तान सिकंदर रजा ने डियान मेयर्स के साथ मोर्चा संभाला लेकिन 37 के स्कोर पर पर वो वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर कैच दे बैठे। रजा 15(16) रन बना सके। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सुंदर ने दूसरा विकेट भी झटक लिया। कैंपबेल 1(2) रन बनाकर कैच दे बैठे। 7 ओवर में 39 रन पर जिंबाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
मेयर्स को मिला मडांडे का साथ
पांच विकेट गंवाने के बाद एक छोर थामे खड़े डियान मेयर्स को विकेटकीपर क्लाइव मडांडे का साथ मिला। दोनों ने पहले तो टीम को 9.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद दोनों ने छठे विकेट के लिओए 39 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और 14.2 ओवर में टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। 116 के स्कोर पर ये साझेदारी टूट गई। मदांदे सुंदर का तीसरा शिकार बने। वो रिंकू सिंह के हाथों लपके गए। उन्होंने 26 गेंद में 37 रन की पारी खेली।
अर्धशकत जड़कर भी जीत नहीं दिला पाए मेयर्स
अंत में एक छोर मेयर्स संभाले रहे और अपना अर्धशतक 45 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। उन्होंने मसाकाद्जा के साथ मिलकर टीम को 19.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंचाया।अंत में वो टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन तक पहुंचाने में सफल रहे लेकिन जीत नहीं दिला सके। मेयर्स 49 गेंद में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं मसाकाद्जा 18(10) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए। वहीं 2 विकेट आवेश खान की झोली में गए। एक सफलता खलील अहमद को मिली।
मैन ऑफ द मैच: 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले वॉशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: रोहित-अगरकर पहुंचे BCCI ऑफिस, प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited