Who Won Yesterday Match (11 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? PAK vs CAN, पाकिस्तान बनाम कनाडा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में पाकिस्तान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

PAK vs CAN, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान ने कनाडा को मात देकर अपना खाता खोला। जानिए इस मुकाबले में कैसा रहा पल पल का हाल?

Pakistan vs Canada

पाकिस्तान बनाम कनाडा, कल का मैच कौन जीता, टी0 विश्व कप 2024

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने कनाडा को 7 विकेट से मात
  • जीत के लिए पाकिस्तान को मिला था 107 रन का लक्ष्य
  • मोहम्मद रिजवान ने खेली मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी

Pakistan vs Canada, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम मंगलवार को जीत का खाता खोलने में कामयाब हो गई। पाकिस्तान ने कनाडा को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कनाडा को 20 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 107 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय और बाबर आजम की 33 रन की पारी की बदौलत हासिल कर लिया।

पाकिस्तान ने जीता टॉस: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खराब रही कनाडा की शुरुआत: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरुआत बेहद खराब रही। एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने कनाडा के लिए पारी की शुरुआत की। कनाडा ने पहला विकेट तीसरे ओवर में नवनीत धालीवाल का गंवाया। नवनीत मोहम्मद आमिर की गेंद पर 4(7) रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद कनाडा को दूसरा झटका जल्दी ही परगट सिंह के रूप में लगा। परगट शाहीन अफरीदी की गेंद पर फखर जमां के हाथों लपके गए। ऐसे में पॉवरप्ले में कनाडा 2 विकट पर 30 रन बना सका।

8 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा कनाडा

पॉवरप्ले के समाप्त होते ही सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस किर्टन रन आउट हो गए। किर्टन 1 रन बना सके। इमाद वसीम के सटीक थ्रो ने उनकी पारी खत्म की। इसके बाद जॉनसन और श्रेयस मोया ने मिलकर कनाडा को आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन के पार पहुंचा दिया।

मोया बने रउफ का 100वां शिकार

ऐसे में दसवें ओवर में गेंदबाजी करने आए हारिस रउफ ने मोया को विकेट के पीछे रिजवान के हाथों कैच करा दिया। मोया रउफ का अंतरराष्ट्रीय टी20 में सौवां शिकार और मोहम्मद रिजवान का 50वां कैच बने। मोया ने 2(9) रन बना सके। इसी ओवर में रविंद्रपाल सिंह(0) भी रउफ की गेंद पर फखर जमां के हाथों लपके गए।

54 रन पर पवेलियन लौट गई थी कनाडा की आधी टीम

54 रन पर कनाडा ने 5 विकेट 9.5 ओवर में बना लिए थे। एक छोर एरोन जॉनसन थामे खड़े थे। ऐसे में उन्हें कप्तान साद बिन जफर का साथ मिला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 73 रन तक पहुंचाया। इससे पहले जॉनसन ने 39 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 44 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली।

7 विकेट पर 106 रन बना सका कनाडा

जॉनसन के आउट होने के बाद कप्तान जफर और कलीम सना ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 87 के स्कोर पर साद बिन जफर चलते बने। उन्हें आमिर ने अपना शिकार बनाया। साद 10 रन बना सके। अंत में सना और हाईलिंगर ने कनाडा को 19.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। अंत में 20 ओवर में कनाडा की टीम 106 रन बना सकी। सना 13 और हेलिंगकर 13(14) रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए 2-2 विकेट मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ ने लिए। एक-एक सफलता शाहीन और नसीम शाह को मिली।

खराब रही पाकिस्तान की भी शुरुआत

जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी खराब रही। पाकिस्तान के लिए पारी का आगाज करने मोहम्मद रिजवान और सैम अय्यूब की जोड़ी उतरी। 20 के स्कोर पर अय्यूब को हेलिंगर ने विकेट के पीछे मोया के हाथों कैच करा दिया। अय्यूब 6 रन बना सके। इसके बाद रिजवान का साथ देने बाबर आजम उतरे। दोनों ने मिलकर टीम को 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन तक पहुंचाया।

बाबर रिजवान ने पहुंचाया 50 रन के पार

बाबर और रिजवान ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों को कनाडा के गेंदबाजों ने तेजी से रन बनाने नहीं दिए। पाकिस्तानी टीम ने 9.1 ओवर में 50 रन के आंकड़ा पार किया। 10 ओवर में पाकिस्तानी टीम 1 विकेट पर 59 रन बना सकी। इसके बाद बाबर और रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों ने 24-24 रन का योगदान साझेदारी में दिया।83 रन के स्कोर बाबर को हेलिंगर ने विकेट के पीछे कैच कराकर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया।

रिजवान ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

14.4 ओवर में 83 रन पर पाकिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए फखर जमां ने रिजवान के साथ मिलकर टीम को 16.5 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। रिजवान ने 52 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 104 के स्कोर पर जमां गोरडन की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 4 रन बनाए। अंत में 17.3 ओवर में पाकिस्तान ने जीत 7 विकेट रहते हासिल कर ली। रिजवान 53 और उस्मान खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा के लिए हेलिंगर ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं जेर्मी गॉर्डन के हाथ एक सफलता लगी।

मैन ऑफ द मैच: संन्यास से वापसी करने के बाद टी20 विश्व कप में खेल मोहम्मद आमिर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आमिर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited