Who Won Yesterday Match (24 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs AUS, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IND vs AUS, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेंट लुसिया में खेले मुकाबले में मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
मुख्य बातें
- टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी सुपर-8 राउंड में मात
- अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
- रोहित शर्मा ने खेली 41 गेंद में 92 रन की आतिशी कप्तानी पारी
IND vs AUS, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की आतिशी कप्तानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के मुकाबले में 24 मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 41 गेंद में 92 रन की आतिशी कप्तानी पारी की बदौलत 5 विकेट 205 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 181 रन बना सकी और उसका सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। अब किस्तम का फैसला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर हो गया है। अगर अफगानिस्तान बांग्लादेश को पटखनी देने में सफल होती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। जानिए कैसा रहा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का हाल?
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस: भारत के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारत की खराब शुरुआत:
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली एक बार फिर बतौर ओपनर नाकाम रहे। विराट पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बगैर खाता खोले जोश हेजलवुड की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में टिम डेविड के हाथों मिडविकेट पर लपके गए। विराट अपना खाता खोलने में नाकाम रहे।
स्टार्क के ओवर में रोहित ने जड़े 29 रन
विराट कोहली के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में मिचेल स्टोर्क के खिलाफ हल्ला बोल दिया। स्टार्क के दूसरे ओवर में रोहित ने चार छक्के और एक चौका सहित कुल 29 रन जड़ दिए। 4.1 ओवर में भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। रोहित 14 गेंद में 41 और ऋषभ पंत 1(6) रन बनाकर खेल रहे थे।
19 गेंद में रोहित ने पूरा किया अर्धशतक
मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो रोहित शर्मा ने एक बार मिचेल स्टार्क को निशाने पर लिया और उनके ओवर में दो चौके जड़कर अपना अर्धशतक 19 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 19 गेंद में पूरा कर लिया। इसी दौरान टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत और रोहित ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए टीम को 6 ओवर में 1 विकेट पर 60 रन तक पहुंचा दिया।
रोहित ने खेली 92 रन की आतिशी पारी
पॉलरप्ले के खत्म होने के बाद रोहित और पंत ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और स्कोर को 93 रन तक ले गए लेकिन ये साझेदारी आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर टूट गई। पंत स्टोइनिस की गेंद पर हेजलवुड के हाथों लपके गए। पंत ने 15(14) रन बनाए। पंत के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। टीम इंडिया 8.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंची। रोहित का बल्ला इसके बाद भी धमाल मचाता रहा। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा 92(41) रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े।
सूर्या-दुबे ने नहीं कम होने दी रन गति
रोहित के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर दबाव बनाने और रन गति को कम करने की कोशिश की। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने उनके प्लान को फेल कर दिया। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया को 13.4 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद 159 के स्कोर पर सूर्या स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उन्होंने 16 गेंद में 31 रन बनाए।
भारतीय टीम ने बनाए 5 विकेट पर 205 रन
सूर्या के आउट होने के बाद शिवम दुबे ने एक छोर संभाला औक दूसरे छोर पर उनका साथ हार्दिक पांड्या ने दिया। दोनों ने हमलावर रुख अपनाते हुए टीम को 194 रन तक पहुंचा दिया। ऐसे में 19वें ओवर की चौथी गेंद पर दुबे को स्टोइनिस ने पवेलियन वापस भेज दिया। शिवम ने 28(22) रन बनाए। अंत में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में नाबाद 27 और रवींद्र जडेजा ने 9(5) रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 5 विकेट पर 205 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस ने लिए। वहीं 1 सफलता जोश हेजलवुड को मिली।
खराब रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत
जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर स्लिप में सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए।
हेड और मार्श ने कराई वापसी
पहला विकेट सस्ते में गंवाने के बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए अपनी टीम को 5.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे।
अक्षर के करिश्माई कैच ने कराई वापसी
ट्रेविस हेड एक बार फिर भारतीय टीम के लिए परेशानी बनती दिख रहे थे दूसरे छोर पर उनका साथ कप्तान मार्श दे रहे थे। दोनों ने 27 गेंद पर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसके बाद आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने अक्षर पटेल के शानदार कैच की बदौलत इस साझेदारी को तोड़ दिया। मार्श 37(28) रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के अपनी पारी में जड़े।
कुलदीप ने मैक्सवेल को बोल्ड करके दिया करारा झटका
87 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को हेड और मैक्सवेल ने आगे बढ़ाया। ऐसे में हेड ने 24 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 99 रन बना लिए थे। 10.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 100 रन पूरे किए। मैक्सवेल और हेड ने तेजी से रन बनाते हुए 13 ओवर में अपनी टीम को 128 रन तक स्कोर को पहुंचा दिया। लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को बोल्ड करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मैक्सवेल ने 20(12) रन बनाए।
हेड फिर बने हेडेक, खेली 76 रन की पारी
मैक्सवेल के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस हेड का साथ देने आए लेकिन केवल 2 रन बनाकर 15वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल को विकेट दे बैठे। हार्दिक पांड्या ने स्टोइनिस का कैच लपका। 135 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा दिए थे। एक छोर पर ट्रेविस हेड डटे थे। उन्होंने टिम डेविड के साथ मिलकर टीम को 150 रन के पार 16.2 ओवर में पहुंचाया। लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर हेड की पारी का अंत कर दिया। हेड रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। हेड ने 43 गेंद में 76 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े।
181 रन बना सका ऑस्ट्रेलिया
हेड के आउट होने के बाद मैथ्यू वेड भी जल्दी ही विकेट दे बैठे। वेड अर्शदीप की गेंद पर कुलदीप के हाथों लपके गए। वेड 1(2) रन बना सके। अंत में टिम डेविड 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह को अर्शदीप की गेंद पर कैच दे बैठे। डेविड 15(11) रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना सकी और 24 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। कमिंस 11 और स्टार्क 4 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। वहीं 2 विकेट कुलदीप यादव की झोली में गए। 1-1 सफलता जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को मिली।
मैन ऑफ द मैच: रोहित शर्मा को 41 गेंद में 92 रन की आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited