Who Won Yesterday Match (21 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? SA vs ENG, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

SA vs ENG, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सेंट लुसिया में खेले गए सुपर-8 मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 7 रन के करीबी अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच?

दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कल का मैच कौन जीता

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में गंवाई जीती बाजी
  • जीत के लिए अंतिम 6 गेंद में 14 रन नहीं बना पाई डिफेंड़िंग चैंपियन
  • एडेन मार्करम के कैच ने द. अफ्रीका के पक्ष में किया मैच

SA vs ENG, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): एडेन मार्करम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 7 रन के अंतर से पटखनी देकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके हुए इंग्लैंड के सामने 6 विकेट पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बना सकी। जीत के लिए आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रन बनाने थे लेकिन पहली गेंद पर अर्धशतक जड़चुके हैरी ब्रूक के आउट होते ही बाजी पलट गई। कप्तान एडेन मार्करम ने शानदार कैच लपककर ब्रूक की पारी का अंत किया। अंत में नॉर्खिया ने केवल 6 रन दिए और अपनी टीम को 7 रन के अंतर से जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका टीम अबतक टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है।

इंग्लैंड ने जीता टॉस: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

डिकॉक-हेनड्रिक्स ने दी धमाकेदार शुरुआत: दक्षिण अफ्रीका को रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को 4.5 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में द. अफ्रीका ने बगैर किसी नुकसान के 63 रन बना लिए थे।

डिकॉक ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

ऐसे में डिकॉक ने अपने शानदार फॉर्म को लगातार दूसरे मैच में जारी रखा और 22 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हेंड्रिक्स और डिकॉक के बीच साझेदारी दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर टूटी। हैंड्रिक्स 25 गेंद में 19 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर हैरी ब्रूक के हाथों लपके गए। इसके साथ ही द. अफ्रीका का स्कोर 9.5 ओवर में 1 विकेट पर 86 रन हो गया। हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद जल्दी ही डिकॉक की पारी का अंत जोफ्रा आर्चर ने कर दिया। आर्चर ने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। डिकॉक ने 38 गेंद में 65 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े।

क्लासेन-मिलर ने पहुंचाया 100 रन के पार

डिकॉक और हेंड्रिक्स के जल्दी जल्दी आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की और 13.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 102 के स्कोर पर जोस बटलर ने सटीक थ्रो के बल पर हेनरिक क्लासेन को रन आउट करके पवेलियन वापस भेज दिया। क्लासेन 8(13) रन बना सके। इसके बाद जल्दी ही कप्तान एडेन मार्करम आदिल राशिद की गेंद पर 1(2) रन बनाकर बोल्ड हो गए।

End Of Feed