Who Won Yesterday Match (19 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? USA vs SA, यूएसए बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

USA vs SA, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): दक्षिण अफ्रीका ने यूएसए को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 18 रन के अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड की शुरुआत जीत के साथ की। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच?

दक्षिण अफ्रीका बनाम अमेरिका

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को दी सुपर-8 राउंड में मात
  • जीत के लिए 195 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाया अमेरिका
  • 19वें ओवर में कगिसो रबाडा ने पलट दी बाजी

USA vs SA, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान अमेरिका को 18 रन के अंतर से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर मैच में अमेरिका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक की 40 गेंद में 74 और एडेन मार्करम की 32 गेंद में 46 रन की पारी की बदौलत 4 विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 167/5 रन बना लिए थे। 19वें ओवर में रबाडा ने 2 रन देकर एक विकेट झटका और दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी। अंतिम ओवर में एनरिक नॉर्खिया ने 7 रन दिए। अंत में दक्षिण अफ्रीका 18 रन के अंतर से जीत के साथ सुपर-8 राउंड में विजयी शुरुआत करने में सफल रहा।

अमेरिका ने जीता टॉस: अमेरिका के कप्तान एरोन जोंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दक्षिण अफ्रीका की खराब रही शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दक्षिण अफ्रीका के लिए पारी का आगाज करने क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स की जोड़ी उतरी। तीसरे ओवर में हेंड्रिक्स को सौरभ नेत्रवलकर ने कोरी एंडरसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 11(11) रन बनाए।

डिकॉक-मार्करम ने शतकीय साझेदारी कर संभाला

पहला विकेट 18 रन के स्कोर पर गंवाने के बाद क्विंटन डिकॉक और कप्तान एडेन मार्करम ने मोर्चा संभाला। दोनो ने मिलकर टीम की 4.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में द. अफ्रीकी टीम ने 64 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 24 गेंद में पूरी कर ली।

End Of Feed