Who Won Yesterday USA vs BAN 2nd T20 Match (23 May, 2024): कल का मैच कौन जीता? USA vs BAN, अमेरिका बनाम बांग्लादेश दूसरा टी20 मुकाबले में अमेरिका ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

United States vs Bangladesh, Who Won Yesterday USA vs BAN 2nd T20 Match(कल का मैच कौन जीता?): टेक्सास के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने इतिहास रच दिया। तीन टी20 मैचों की सीरीज पर अमेरिका ने 2-0 से कब्जा जमा लिया। अब सीरीज का आखिरी मुकाबले 25 मई को खेला जाएगा।

USA vs BAN, kal ka Match kon jita, kal ka Match kon jeeta, kal ka Match kon jita USA vs BAN, who won yesterday's T20 match USA vs BAN, who won yesterday t20 match, yesterday T20 match result, who won BAN vs USA T20 match yesterday, who won the BAN vs USA T20 match yesterday, who won the match yesterday BAN vs USA T20, yesterday BAN vs USA T20 match who win, yesterday BAN vs USA T20 match winner,

जीत के बाद खुशी मनाते हुए अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- USA Cricket Twitter)

USA vs BAN 2nd T20 Match, Who Won Yesterday USA vs BAN 2nd T20 Match (कल का मैच कौन जीता?): मोनांक पटेल की शानदार बल्लेबाजी और अली खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत अमेरिका की टीम ने एक और जीत हासिल की। अमेरिका ने बांग्लादेश को 6 रन से हराया। इसी जीत के साथ अमेरिका ने इतिहास रच दिया। तीन टी20 मैचों की सीरीज पर अमेरिका ने 2-0 से कब्जा जमाया। टीम को इस जीत का फायदा 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा। वर्ल्ड में भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि, बांग्लादेश के पास हार का हिसाब चुकता करने का मौका है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।

SRH vs RR Dream11 Today Match | SRH vs RR Live Score Today Match Watch Here

बांग्लादेश ने जीता टॉस

नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोनांक पटेल की कप्तानी वाली टीम अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

पावरप्ले में अमेरिका की शानदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाए। टीम को 7वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीवन टेलर के रूप में पहला झटका लगा।

अर्धशतक से चूके मोनांक

अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 110.52 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। हालांकि, वे अपने अर्धशतक चूक गए। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एरोन जोन्स ने भी शानदार बल्लेबाजी कर टीम को संभाला। उन्होंने 102.94 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत टीम ने 100 का आंकड़ा पार किया।

बड़ी पारी नहीं खेल पाए हरमीत

तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अमेरिका के हरमीत सिंह ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 253.84 की स्ट्राइक रेट से 13 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 33 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी को लेकर उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया है। हालांकि, सीरीज के दूसरे मुकाबले में हरमीत का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। उन्होंने दो गेंदों का सामाना किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनको मुस्तफिजुर रहमान ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच आउट कराया।

तीन गेंदबाजों ने चटकाए 2-2 विकेट

अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी गेंदबाजी करने उतरे। इसमें से सिर्फ तीन गेंदबाज विकेट चटकाने में सफल रहे। शोरफुल इस्लाम ने 4 ओवर में 29 रन दिए और दो विकेट चटकाने में सफल रहे। इसी तरह मुस्तफिजुर रहमान ने भी 4 ओवर में 31 रन और दो विकेट लिए। रिशाद हुसैन ने भी 4 ओवर किए और उन्होंने सबसे कम 21 रन लुटाए। इस दौरान वे 2 विकेट लेने में सफल रहे।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब

अमेरिका के खिलाफ बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा। बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्या सरकार बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। सीरीज के पहले मुकाबले में भी वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 13 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं, टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।

कप्तानी पारी नहीं खेल पाए शांतो

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो एक बार फिर कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन 11 ओवर की तीसरी गेंद पर वे आउट हो गए। उन्होंने 105.88 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। उनको अमेरिका के कोरी एंडरसन ने रन आउट किया।

शाकिब नहीं खेल पाए जिताऊ पारी

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे अपनी टीम के लिए जिताऊ पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। उनको अमेरिका के अली खान बोल्ड किया।

अली खान ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ अमेरिका के अली खान ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 3.3 ओवर में 7.14 की इकोनॉमी से 25 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। अली खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। सौरभ नेत्रावलकर ने 3 ओवर में महज 15 रन दिए और दो विकेट चटकाए। इसी इसी तरह शैडली वान शल्कविक ने 4 ओवर में 21 रन दिए और दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited