Who Won Yesterday T20 World Cup Match (8 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? AUS vs ENG, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

AUS vs ENG, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): टी20 विश्व कप 2024 के अह म मुकाबले में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2024

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात
  • 202 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया इंग्लैंड
  • अंक तालिका में ग्रुप बी में चौथे स्थान पर खिसकी बटलर की टीम

Australia vs England, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप बी के लीग मुकाबले में 36 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट खोकर 165 रन बना सकी और मैच गंवा दिया। इंग्लैंड की टीम इस मैच में हार के बाद अंक तालिका में चौथे और ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर ग्रुप बी में पहुंच गई है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

इंग्लैंड ने जीता टॉस: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्वकप के मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर टीम को 3.4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में 70 के स्कोर पर वॉर्नर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए। वॉर्नर ने 16 गेंद में 39 रन की पारी खेली। वॉर्नर के आउट होने के चार गेंद बाद हेड भी 18 गेंद में 34 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऐसे में पॉवरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन हो गया।

मार्श और मैक्सवेल ने पारी को संभाला

जल्दी जल्दी दोनों कंगारू ओपनर बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 9.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए थे। इसके बाद मार्श और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 41 गेंद में पूरी कर ली। ये साझेदारी 139 के स्कोर पर टूट गई। मार्श लिविंगस्टोन की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। उन्होंने 25 गेंद में 35 रन बनाए। मार्श के आउट होने के बाद जल्दी ही मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए। मैक्सवेल को आदिल राशिद ने साल्ट के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 25 गेंद में 28 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 7 विकेट पर 201 रन

एक बार फिर जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.2 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन हो गया। ऐसे में पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस ने एक बार फिर मोर्चा संभाला। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 5 विकेट 200 रन के पार पहुंच गई। अंत में ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 201 रन बनाने में सफल रही। स्टोइनिस 30(17) रन बनाकर आउट हुए। वहीं वेड ने नाबाद 17 और टिम डेविड ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को मिली।

End Of Feed