Who Won Yesterday T20 World Cup Match (7 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? CAN vs IRE, कनाडा बनाम आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में कनाडा ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
CAN vs IRE, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?) कनाडा ने आयरलैंड को शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2024 के 13वें मुकाबले में आयरलैंड को 12 रन के अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप इतिहास में अपनी पहली जात दर्ज की। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।
कनाडा बनाम आयरलैंड
- कनाडा और आयरलैंड के बीच खेला गया विश्व कप का 13वां मुकाबला
- कनाडा ने दी आयरलैंड को 12 रन से मात
- जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई आयरिश टीम
Canada vs Ireland, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): कनाडा ने आयरलैंड को शुक्रवार को टी20 विश्व कप 2024 के 13वें मुकाबले में आयरलैंड को 12 रन के अंतर से मात दी। ग्रुप ए के इस अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 137 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उलटफेर करने में माहिर मानी जाने वाली आयरिश टीम 7 विकेट पर 125 रन बना सकी और मैच गंवा दिया। ये कनाडा की टी20 विश्व कप इतिहास में पहली जीत है।
आयरलैंड ने जीता टॉस: आयरलैंड के कप्तान ने कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
खराब रही कनाडा की शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ओपनर नवनीत धालीवाल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एरोन जॉनसन को भी पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रेग यंग ने चलता कर दिया। उन्होंने 14(13) रन बनाए। पॉवरप्ले में कनाडा की टीम 2 विकेट पर 37 रन बना सकी। पॉवरप्ले के समाप्त होने के बाद परगट सिंह भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वो यंग का दूसरा शिकार बने। ऐसे में दिलप्रीत बाजवा और निकोल्स किर्टन ने पारी को आगे बढ़ाया और 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद चौथा झटका कनाडा को दिलप्रीत(7) के रूप में लगा। गेराथ डेलानी ने उनका फॉलोथ्रू में कैच लपक लिया।
किर्टन और मोया ने पहुंचाया 100 रन के पार
53 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद कनाडा की पारी को निकोल्स किर्टन और श्रेयस मोया ने आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर कनाडा को 15.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद दोनों स्कोर को 128 रन तक ले गए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर किर्टन को मैकार्थी ने अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और बलबर्नी के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। किर्टन 49(35) रन बना सके। इसी ओवर में डिलॉन हेलिगर भी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। अंतिम ओवर में मोवा 37 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए और कनाडा की टीम 7 ओवर में 137 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा कर सकी। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने लिए। एक-एक सफलता मार्क अडेर और गेराथ डेलानी को मिली।
आयरलैंड ने की धीमी शुरुआत
जीत के लिए 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत धीमी रही। कनाडा को पहली सफलता हासिल करने में वक्त लगा लेकिन उन्होंने ज्यादा रन पॉवरप्ले में नहीं दिए। छठे ओवर की चौथी गेंद पर जेरमी गॉरडन ने कप्तान स्टर्लिंग को विकेट के पीछे कैच करा दिया। स्टर्लिंग 9(17) रन बना सके। इसके बाद जल्दी ही बलबर्नी भी सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर जुनैद सिद्दिकी की गेंद पर फॉलो थ्रू में लपके गए।
10 ओवर में 4 विकेट पर 50 रन बना सकी आयरिश टीम
6.2 ओवर में 32 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद ऐआयकलैंड के विकेटों की झड़ी लग गई। नियमित अंतराल में आयरलैंड के खिलाड़ी विकेट गंवाते रहे। 10 ओवर में आयरलैंड 4 विकेट पर 50 रन बना सकी। हैरी टेक्टर 7 और लोरकन टकर 10 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में जीत के लिए अगले 10 ओवर में 88 रन बनना मुश्किल नजर आने लगा। 11वें ओवर में कर्टिस कैंफर भी हैलिंगर की गेंद पर चलते बने। उन्होंने 4 रन बनाए।
अडेर और डॉकरेल ने पहुंचाया 100 रन के पार
53 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद एक छोर जॉर्ज डॉकरेल ने संभाला लेकिन दूसरे छोर पर खडे गेराथ डेलानी 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैलिंगर का शिकार बने। उन्होंने 3(7) रन बनाए। 59 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद डॉकरेल को मार्क अडेर का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 100 रन के पार पहुंचा दिया।
आखिरी ओवर में 17 रन नहीं बना पाई आयरिश टीम
आखिरी ओवर में जीत के लिए आयरलैंड को 17 रन आयरलैंड को बनाने थे लेकिन दूसरी गेंद पर मार्क अडेर फॉलो थ्रू में कैच दे बैठे और इसके साथ ही आयरलैंड की जीत की संभावनाएं धूमिल हो गईं। बल्लेबाजी करने आए मैकार्थी शॉट खेल पाने में नाकाम रहे और कनाडा की जीत सुनिश्चित हो गई। अंतिम गेंद पर डॉकरेल को स्ट्राइक मिली तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था। डॉकरेल अंत में 30 रन बनाकर नाबाद रहे और कनाडा ने 12 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच: 35 गेंद में 49 रन की पारी खेलने वाले निकोल्स किर्टन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited