Who Won Yesterday Match (12 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs USA, भारत बनाम अमेरिका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में टीम इंडिया ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IND vs USA, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने मेजबान अमेरिका को बुधवार को न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर सुपर-8 राउंड में प्रवेश कर लिया है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच?

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे

मुख्य बातें
  • भारत ने अमेरिका को दी 7 विकेट से मात
  • टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में हासिल किया 111 रन का लक्ष्य
  • जीत के बाद सुपर-8 राउंड में पहुंची टीम इंडिया

India vs Amreica, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?):टी20 विश्व कप 2024 के बुधवार के खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान अमेरिका को 7 विकेट के अंतर से मात देकर सुपर-8 राउंड में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अमेरिका को 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 111 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव 49 गेंद में 50 और शिवम दुबे 31 (35) रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने जीता टॉस

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खराब रही अमेरिका की शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अर्शदीप सिंह ने पारी की पहली ही गेंद पर सायन जहांगीर को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर ए़ंड्रीस गॉस(2) को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा दिया।

End Of Feed