Who Won Yesterday Match (16 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? PAK vs IRE, पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में पाकिस्तान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

PAK vs IRE, Who Won Yesterday Match, T20 World Cup 2024 (कल का मैच कौन जीता?): पाकिस्तान ने आयरलैंड को को फ्लोरिडा में रविवार को खेले गए मुकाबले में 3 विकेट से मात देकर विश्व कप में अपने सफर का अंत किया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच?

Pakistan vs Ireland

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी 3 विकेट से मात
  • बड़ी मुश्किल से पाकिस्तान हासिल कर पाया 107 रन का विजयी लक्ष्य
  • बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने कराई जीत की दहलीज पार

Pakistan vs Ireland, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): टी20 विश्व कप 2024 के रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम आयरलैंड को बमुश्किल 3 विकेट से मात देने में सफल हुई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 32 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे बावजूद इसके वो 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन तक पहुंचने में सफल हुई। इसके बाद आयरलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के 6 विकेट 62 रन पर गिरा दिए थे लेकिन बाबर आजम पिच पर डटे रहे और अंत में अब्बास और शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर टीम को 3 विकेट से 7 गेंद शेष रहते जीत दिलाने में सफल रहे।

पाकिस्तान ने जीता टॉस: पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

शाहीन ने दिए आयरलैंड को दोहरे झटके, खराब रही शुरुआत

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में उन्हें दोहरे झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। तीसरी गेंद पर शाहीन ने अपने जाने पहचाने अंदाज में एंडी बलबर्नी को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर लोरकन टकर को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा दिया। बलबर्नी का खाता नहीं खुला और टकर 2(2) रन बना सके।

आमिर ने दूसरे छोर से बरपाया कहर

2 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड की टीम दबाव में थी। ऐसे में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद आमिर ने उन्हें तीसरा झटका पॉल स्टर्लिंग के रूप में दे दिया। स्टर्लिंग आमिर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उन्होंने 1(2) रन बनाए। इसके बाद शाहीन ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी टेक्टर को एलबीडब्लू कर दिया। वो भी अपना खाता नहीं खोल सके। ऐसे में आयरलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 15 रन हो गया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

आयरिश बल्लेबाज पाकिस्तान पैस बैटरी का सामना नहीं कर पा रहे थे। ऐसे आयरलैंड को पांचवां झटका जॉर्ज डॉकरेल के रूप में लगा। डॉकरेल का आमिर ने अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में कैच लपक लिया। वो 11(10) रन बना सके। 5.4 ओवर में 28 के स्कोर पर आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में उसे 32 के स्कोर पर छठा झटका कर्टिस कैंफर के रूप में लग गया। कैंफर 7 रन बनाकर हारिस रउफ की गेंद पर सैम अयूब के हाथों लपके गए।

32 रन पर गंवाए 6 विकेट, डेलानी-अडेर ने संभाली पारी

32 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड की पारी को गेराथ डेलानी और मार्क अडेर ने संभाला। दोनों ने मिलकर अपनी टीम को 9.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। तेजी से दोनों ने स्कोर को 76 रन तक पहुंचाया लेकिन 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेलानी 19 गेंद में 31 रन बनाकर इमाद वसीम की गेंद पर कैच शादाब खान के हाथों लपके गए।

9 विकेट पर आयरलैंड ने बनाए 106 रन

डेलानी और अडेर की साझेदारी टूटने के बाद एक बार फिर विकेटों की झड़ी लग गई। मार्क अडेर 15(19) रन बनाकर इमाद वसीम का दूसरा शिकार बने। इसके बाद बैरी मैकार्थी भी 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2(7) रन बनाकर इमाद वसीम की गेंद पर बोल्ड हो गए। 80 रन पर 9 विकेट गंवाने के बाद जोश लिटिल और बेन व्हाइट ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और अपनी टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन तक पहुंचा दिया। लिटिल 22 और बेन व्हाइट 5 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं 2 विकेट मोहम्मद आमिर को मिला। वहीं एक सफलता हारिस रउफ को मिली।

पाकिस्तान ने की सधी हुई शुरुआत

जीत के लिए 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत सधी हुई रही। मोहम्मद रिजवान और सैम अयूब ने 4 ओवर में 23 रन बगैर किसी नुकसान के बना लिए थे। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर अय्यूब को मार्क अडेर ने विकेट के पीछे टकर के हाथों कैच करा दिया। अयूब ने 17(17) रन बनाए। अयूब के आउट होने के बाद रिजवान का साथ देने बाबर आजम उतरे। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर रिजवान 17(16) रन बनाकर मैकार्थी की गेंद पर अडेर के हाथों लपके गए। 39 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। पॉवरप्ले में पाकिस्तान 2 विकेट पर 40 रन बना सका।

बाबर फखर ने पहुंचाया पचास के पार, फिर लड़खड़ाई पारी

ऐसे में बाबर आजम ने एक छोर संभाला और फखर जमां के साथ मिलकर पाकिस्तान को 7.4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। ऐसे में कर्टिस कैंफर ने फखर जमां को कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। कैंफर 5(9) रन बना सके। इसके बाद मैकार्थी ने उस्मान खान और शादाब खान को जल्दी जल्दी चलता कर दिया। उस्मान 2 रन और शादाब खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।

बाबर अब्बास ने पहुंचाया जीत के करीब

9.3 ओवर में 57 के स्कोर पर 5 विकेट पाकिस्तान ने गंवा दिए और उसकी मुश्किलें बढ़ गईं। ऐसे में बाबर आजम नए एक छोर थामे रखा और पारी को आगे बढ़ाते रहे। 62 के स्कोर पर इमाद वसीम को कैंफर ने टेक्टर के हाथों कैच करा दिया। इमाद 4 रन बना सके। इमाद के आउट होने के बाद कप्तान बाबर का साथ देने अब्बास अफरीदी उतरे। दोनों ने स्कोर को 95 रन तक पहुंचाया लेकिन छक्का जड़ने की कोशिश में अब्बास अफरीदी 17(21) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

शाहीन अफरीदी ने जड़ा विजयी छक्का

अंतिम 12 गेंद में जीत के लिए पाकिस्तान को 12 रन बनाने थे। ऐसे में बाबर आजम ने पहली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक शाहीन को दे दी। शाहीन ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया और पांचवीं गेंद पर एक और छक्का जड़कर पाकिस्तान को 3 विकेट से जीत दिला दी। शाहीन 5 गेंद में 13 रन और बाबर 34 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट बैरी मैकार्थी ने लिए। वहीं 2 विकेट कर्टिस कैंफर की झोली में गए। एक-एक विकेट मार्क अडेर और बेन व्हाइट को मिला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited