Who Won Yesterday Match (16 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? PAK vs IRE, पाकिस्तान बनाम आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में पाकिस्तान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

PAK vs IRE, Who Won Yesterday Match, T20 World Cup 2024 (कल का मैच कौन जीता?): पाकिस्तान ने आयरलैंड को को फ्लोरिडा में रविवार को खेले गए मुकाबले में 3 विकेट से मात देकर विश्व कप में अपने सफर का अंत किया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच?

पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी 3 विकेट से मात
  • बड़ी मुश्किल से पाकिस्तान हासिल कर पाया 107 रन का विजयी लक्ष्य
  • बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने कराई जीत की दहलीज पार

Pakistan vs Ireland, Who Won Yesterday T20 World Cup 2024 Match (कल का मैच कौन जीता?): टी20 विश्व कप 2024 के रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम आयरलैंड को बमुश्किल 3 विकेट से मात देने में सफल हुई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 32 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे बावजूद इसके वो 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन तक पहुंचने में सफल हुई। इसके बाद आयरलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के 6 विकेट 62 रन पर गिरा दिए थे लेकिन बाबर आजम पिच पर डटे रहे और अंत में अब्बास और शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर टीम को 3 विकेट से 7 गेंद शेष रहते जीत दिलाने में सफल रहे।

पाकिस्तान ने जीता टॉस: पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

शाहीन ने दिए आयरलैंड को दोहरे झटके, खराब रही शुरुआत

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में उन्हें दोहरे झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। तीसरी गेंद पर शाहीन ने अपने जाने पहचाने अंदाज में एंडी बलबर्नी को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर लोरकन टकर को विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच करा दिया। बलबर्नी का खाता नहीं खुला और टकर 2(2) रन बना सके।

आमिर ने दूसरे छोर से बरपाया कहर

2 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड की टीम दबाव में थी। ऐसे में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद आमिर ने उन्हें तीसरा झटका पॉल स्टर्लिंग के रूप में दे दिया। स्टर्लिंग आमिर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उन्होंने 1(2) रन बनाए। इसके बाद शाहीन ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी टेक्टर को एलबीडब्लू कर दिया। वो भी अपना खाता नहीं खोल सके। ऐसे में आयरलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 15 रन हो गया।

End Of Feed