Who Won Yesterday Match (3 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? SL vs SA, श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday SL vs SA Match: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से पटखनी देकर जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज किया। जीत के लिए उसके सामने 78 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

कल का मैच कौन जीता साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका (साभार-T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • पहले मुकाबले में श्रीलंका को मिली हार
  • साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से दी पटखनी
  • ऑनरिक नॉर्खिया बने प्लेयर ऑफ द मैच

Who Won Yesterday SL vs SA Match: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को 6 विकेट से पटखनी दी। जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 78 रन का लक्ष्य था जिसे उसने क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डिकॉक ने 20 और क्लासेन ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने सबसे कम स्कोर 77 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने 2014 वर्ल्ड चैंपियन टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई।

श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और वह टी20 क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई।

श्रीलंका की खराब शुरुआत

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे केवल 13 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जब पथुम निसांका केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे ओटनील बार्टमैन ने अपनी पहली ही गेंद पर वेलियन भेजा।

दूसरे विकेट के लिए वापसी की कोशिश

दूसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस और कामिंदु मेंडिस ने 18 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मैच में वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन ऑनरिक नॉर्खिया ने अपने पहले ओवर में कुसल मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया।

महाराज ने एक ही ओवर में दिए दो झटके

श्रीलंका की टीम 31 रन के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में तो थी ही, लेकिन 9वें ओवर में केशव महाराज ने एक के बाद एक दो झटके देकर उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की कमर ही तोड़ दी। महाराज ने लगातार दो गेंदों पर कप्तान वानिंदु हसरंगा और सदीरा समरविक्रमा को आउट किया।

ऑनरिक नॉर्खिया की धारदार गेंदबाजी

ऑनरिक नॉर्खिया ने अगले दो ओवर में लगातार विकेट लेकर श्रीलंका की बची-खुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। उन्होंन पहले कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया।

लगातार अंतराल पर गंवाए विकेट

श्रीलंका के लगातार विकेट खोने का सिलसिला जारी रहा जिसका नतीजा हुआ कि टीम 19.1 ओवर में 77 रन बनाकर ढेर हो गई। यह टी20 वर्ल्ड कप में उनका सबसे कम स्कोर है।

ऑनरिक नॉर्खिया का बेस्ट स्पेल

इस मैच में ऑनरिक नॉर्खिया ने अपना बेस्ट स्पेल डाला। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। नॉर्खिया ने कुसल मेंडिस और कानिंदु मेंडिस के अलावा असलांका और एंजेलो मैथ्यूज को आउट किया।

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

78 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट रीजा हैंड्रिक्स के रुप में गंवाया। उन्होंने 2 गेंद पर 4 रन बनाए। उन्हें नुवान तुषारा ने कामिंदु मेंडिस के हाथों कैच करवाया। जल्द ही साउथ अफ्रीका का दूसरा झटका लगा जब कप्तान एडेन मार्करम 12 रन बनाकर शनाका का शिकार बने।

डिकॉक और स्टब्स ने कराई वापसी

क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और अपनी टीम की जीत की राह को कुछ हद तक आसान कर दिया। डिकॉक ने 27 गेंद में 20 रन और स्टब्स ने 28 गेद में 13 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

हसरंगा ने दिए जल्दी-जल्दी दो झटके

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने जल्दी-जल्दी दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को दबाव में ला दिया। हसरंगा ने पहले क्विंटन डिकॉक को और फिर ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर साउथ अफ्रीका को 58 रन के स्कोर पर चौथा झटका दिया।

हेनरिक क्लासेन ने दिलाई जीत

हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 20 रन जोड़कर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। क्लासेन ने 22 गेंद में 19 और मिलर ने 6 रन बनाए। ऑनरिक नॉर्खिया को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited