Who Won Yesterday Match (3 June, 2024): कल का मैच कौन जीता? SL vs SA, श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday SL vs SA Match: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से पटखनी देकर जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज किया। जीत के लिए उसके सामने 78 रन का लक्ष्य था जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कल का मैच कौन जीता साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका (साभार-T20 World Cup)

मुख्य बातें
  • पहले मुकाबले में श्रीलंका को मिली हार
  • साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से दी पटखनी
  • ऑनरिक नॉर्खिया बने प्लेयर ऑफ द मैच

Who Won Yesterday SL vs SA Match: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को 6 विकेट से पटखनी दी। जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 78 रन का लक्ष्य था जिसे उसने क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। डिकॉक ने 20 और क्लासेन ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने सबसे कम स्कोर 77 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने 2014 वर्ल्ड चैंपियन टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई।

श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और वह टी20 क्रिकेट में अपने न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई।

श्रीलंका की खराब शुरुआत

श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। उसे केवल 13 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा जब पथुम निसांका केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे ओटनील बार्टमैन ने अपनी पहली ही गेंद पर वेलियन भेजा।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed