फैन ने अश्विन से पूछा, आप टेस्ट मैच तीन दिन में क्यों खत्म कर रहे हैं? दिया दुखी मन से जवाब

रविचंद्रन अश्विन से हवाई यात्रा के दौरान एक फैन ने तीन दिन में टेस्ट मैच खत्म होने की वजह पूछी तो सवाल सुनकर दुखी हो गए और इसके बाद इस सवाल का जवाब दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच समाप्त हो चुके हैं। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर और दिल्ली में खेले गए सीरीज के दोनों टेस्ट तीन दिन पूरे होने से पहले ही समाप्त हो गए। ऐसे में माना जा रहा है कि इंदौर टेस्ट भी तीन दिन में खत्म हो जाएगा।

संबंधित खबरें

तीन दिन में खत्म हुए नागपुर और दिल्ली टेस्ट

संबंधित खबरें

भारत को नागपुर और दिल्ली में तीन दिन में जीत दिलाने में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की अहम भूमिका रही। दोनों ने मिलकर कंगारुओं के 31 विकेट चटकाए। जिसमें से 17 जडेजा के और 14 अश्विन के खाते में गए। ऐसे में एक फैन ने अश्विन फ्लाइट में इसी बारे में सवाल पूछ लिया कि आप तीन दिन में टेस्ट मैच क्यों खत्म कर देते हैं तो अश्विन ने इस सवाल का जवाब दिया। जिसका खुलासा उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed