RCB vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ बेंगलुरु की प्लेइंग 11 का हिस्सा क्यों नहीं है मेक्सवेल, जानें वजह

Glenn Maxwell injury update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 में ग्लेन मेक्सवेल को जगह नहीं द गई है। इसके बाद से फैंस में इसके पीछे की वजह जानने को लेकर उत्सुकता है। ऐसे में हम इसके पीछे का कारण बताने जा रहे हैं।

ग्लेन मेक्सवेल (फोटो- IPL/BCCI)

Glenn Maxwell injury update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में बेंगलुरु की जब प्लेइंग 11 का ऐलान हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल का नाम प्लेइंग 11 की लिस्ट में शामिल नहीं था। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या आरसीबी ने मेक्सवेल को खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप कर दिया है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह

दरअसल ग्लेन मेक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान फील्डिंग करने के दौरान चोट लग गई थी। उनकी उंगली में बॉल तेजी से लगी थी जिसके बाद वे दर्द मे कराह रहे थे। ऐसे में उनका हैदराबाद के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा था और ऐसा हो सकता है कि वे इसी के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं है।

End Of Feed