आखिर क्यों केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी लखनऊ की टीम, सामने आया ये कारण

KL Rahul Retention: केएल राहुल को लखनऊ की टीम रिटेन नहीं करेगी। इसके पीछे कुछ कारण सामने आए हैं। माना जा रहा है कि टीम राहुल के खराब स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें रिटेन करने के पक्ष में नहीं थे।

केएल राहुल (साभार-IPL)

KL Rahul Retention: लोकेश राहुल की टी20 बल्लेबाजी की बदलती गतिशीलता के साथ तालमेल बैठाने में असमर्थता के कारण वह लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) में रिटेन (टीम में बरकरार रहने) की दौड़ में पिछड़ गए जबकि फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर (मार्गदर्शक) जहीर खान की पसंद के अनुसार बेहतरीन फिनिशिर निकोलस पूरन को अपने साथ बरकरार रखने का विकल्प चुना।

अगस्त में पीटीआई ने पहली बार बताया था कि राहुल के खराब स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है। फिलहाल एलएसजी ने आगामी आईपीएल नीलामी से पहले अपने शीर्ष खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने के लिए पूरन के साथ तेज गेंदबाज मयंक यादव, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और आयुष बडोनी को चुना है।

एलएसजी में घटनाक्रम पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘‘एलएसजी ने सिर्फ पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन पर गौर किया है और खास तौर पर राहुल की खुद की बल्लेबाजी शैली और स्ट्राइक रेट को ही ध्यान में रखा जो किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं।’’

End Of Feed