Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में रफ्तार के किंग मयंक यादव को क्यों नहीं मिली जगह? जानें वजह

Mayank Yadav injury update: दुनियाभर में अपनी तेज रफ्तार की बदौलत शोहरत पाने वाले मयंक यादव की वापसी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि 5 सितंबर 2024 से खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए उनका चयन नहीं किया गया है जिसके बाद टीम सिलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे थे।

mayank yadav bcci

मयंक यादव (फोटो- BCCI)

Mayank Yadav injury update: भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी से होगी। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने हाल ही में टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा की और देश के सर्वश्रेष्ठ 60 खिलाड़ियों को चुना। आईपीएल 2024 में तेज गति से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव को किसी एक टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद थी। लेकिन उनके लिए कोई जगह नहीं थी। इसके पीछे की वजह का अब पता चल गया है।

दलीप ट्रॉफी 2024 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया, जबकि रवींद्र जडेजा को टूर्नामेंट के लिए शुरू में नामित किए जाने के बाद वापस ले लिया गया। इसके अलावा उमरान मलिक और सिराज भी बाहर हो गए। हालांकि इनके रिप्लेसमेंट के रुप में भी मयंक यादव का विचार नहीं किया गया।

मयंक यादव को इसीलिए नहीं मिली जगह

आईएएनएस से बात करते हुए, मयंक के कोच ने उनके बारे में अपडेट दिया और खुलासा किया कि दलीप ट्रॉफी के लिए किसी भी टीम में उनका नाम क्यों नहीं था। मयंक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। मयंक के कोच देवेंद्र शर्मा ने आईएएनएस को बताया, "सुबह की तरह, उन्हें गेंदबाजी कराई जाती है, उसके बाद रिहैब सेशन और एक्सरसाइज रूटीन होता है। इसके बाद, वह फिर से नेट्स में गेंदबाजी करते हैं। यह सब कुछ ऐसा है जो वह वहां रोजाना कर रहे हैं, जैसा कि उन्होंने मुझे बताया।"

रोजाना 10 ओवर गेंदबाजी कर रहे मयंक यादव

कोच ने बताया कि "वह रोजाना आठ-दस ओवर गेंदबाजी करता है और मैंने उससे पूछा कि उसे दलीप ट्रॉफी की टीम में क्यों नहीं चुना गया। इस पर मयंक ने जवाब दिया, 'सर, मुझे इसमें शामिल न होने के लिए कहा गया है क्योंकि मैं अपने शरीर पर बहुत अधिक भार नहीं डाल सकता और फिलहाल सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं।'

मयंक की वापसी का इंतजाार

यंक ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, वह इस सीजन में केवल चार मैच ही खेल पाए और फिर बाहर हो गए। बीसीसीआई अब इस तेज गेंदबाज का ख्याल रख रहा है और वह निश्चित रूप से टीम में शामिल है। मयंक ने आईपीएल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। यह देखना बाकी है कि मयंक कब मैदान पर वापसी करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited