GT vs LSG: गुजरात के खिलाफ इस कारण नहीं खेल रहे मिचेल मार्श

GT vs LSG: आईपीएल में आज गुजरात और लखनऊ का मुकाबला है। इस मुकाबले में लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। वह इस टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और अपने प्राइम फॉर्म में हैं।

MITCHELL MARSH

मिचेल मार्श (साभार-X)

GT vs LSG: आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में एलएसजी के फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस के समय एक बड़ा ऐलान कर दिया। टॉस जीतकर पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसके बाद दो उन्होंने कहा उसने लखनऊ के फैंस को दिल तोड़ दिया। टॉस के समय बोलते हुए ऋषभ ने बताया कि मार्श आज के मुकाबले में उपलब्ध नहीं हैं। वह अपनी बेटी के साथ समय बिताने के लिए मैच से बाहर हैं। उनकी बेटी बीमार है। मार्श की जगह हिम्मत सिंह को मौका मिला है जो अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे।

मार्श का न खेलना क्यों है बड़ा झटका

मार्श की अनुपस्थिति एलएसजी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वह इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच पारियों में 72, 52, 0, 60 और 81 रन की पारी खेली है। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मार्श की जगह आने वाले हिम्मत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। पिछले साल खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले सीजन में उन्होंने ईस्ट दिल्ली राइडर्स की कप्तानी की थी, जिसने खिताब जीता था। हिम्मत ने दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम और जूनियर टीमों की भी कप्तानी की है।

वह आईपीएल 2019 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। आईपीएल 2025 की मेगा-ऑक्शन में LSG ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा और GT के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया। गुजरात टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए कुलवंत खेजरोलिया की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है।

लखनऊ और गुजरात की प्लेइंग इलेवन हैं

लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान) एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited