IND vs ENG: पहले टी20 में क्यों नहीं खेल रहे हैं मोहम्मद शमी? जानिए क्या है वजह
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले जा रहे सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी को सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया जानिए क्या है वजह?
मोहम्मद शमी(साभार BCCI)
Mohammad Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में हो गया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया। टीम में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में केवल अर्शदीप सिंह को एकादश में सूर्या ने शामिल किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी जैसे दो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंड को मौका दिया।
स्ट्रेंथ के आधार पर किया चयन
सूर्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सूर्या में कहा, हमने दो दिन रात में यहां अभ्यास किया गेंद रात में रुककर आ रही है। रात के वक्त ओस भी ज्यादा गिर रही है। मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी। टीम का चयन करना मीठा सिरदर्द रहा, हमने अपनी स्ट्रेंथ के आधार पर टीम का चयन किया। मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को मौका नहीं मिला है।'इन खिलाड़ियों को क्यों प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला इस बारे में सूर्या ने और कुछ नहीं कहा। खासकर 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले शमी के प्लेइंग-11 से बाहर रहने के बारे में उन्होंने कोई स्पष्टी करण नहीं दिया।
ऐसी है टीम इंडिया की पहले टी20 की प्लेइंग-11:(India Playing XI for First T20I)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11(England Playing XI for First T20I)
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited