मुश्फिकुर रहीम क्यों हुए ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड आउट ना कि हैंडलिंग द बॉल?

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में आउट होने का तरीके पर जमकर बहस हो रही है। जानिए क्या कहते हैं इसके नियम?

मुश्फिकुर रहीम(साभार BCB)

ढाका: मुश्फिकुर रहीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मीरपुर में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना नाम एक अनचाहे क्लब में दर्ज करा लिया। मुश्फिकुर रहीम ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने। ये वाकया बांग्लादेश की पारी के 41वें ओवर में हुआ। तेज गेंदबाज काइल जैमिसन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर मुश्फिकुर ने डिफेंड करने के बाद जानबूझ कर ग्लव्स से जरिए उसे बाहर की ओर भेजने की कोशिश की लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

संबंधित खबरें

ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड या हैंडलिंग द बॉल?

संबंधित खबरें

मुश्फिकुर को अंपायर ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दिया ना कि हैंडलिंग द बॉल। इसपर दिन भर डिबेट होती रही कि मुश्फिकुर को गेंद पर हाथ लगाने के बावजूद ऑब्स्टक्टिंग द फील्ड क्यों आउट दिया गया जबकि गेंद स्टंप्स के करीब भी नहीं थी। साल 2017 से पहले इस तरह आउट होने को हैंडल्ड द बॉल करार दिया जाता था लेकिन साल 2017 में नियमों में बदलाव के बाद इसे ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के दायरे में शामिल कर दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed