IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा को क्यों नहीं मिली जगह? सामने आई ये वजह
Prasidh Krishna injury update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को क्यों नहीं शामिल किया गया है इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
प्रसिद्ध कृष्णा (फोटो- राजस्थान रॉयल्स)
Prasidh Krishna injury update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। अंग्रेजी टीम जनवरी के अंत से मार्च के दूसरे सप्ताह तक चलने वाली श्रृंखला के लिए भारत की यात्रा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में स्टार पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली है। जिसके बाद इसके पीछे की वजह सामने आई है।
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा थे, उस दिन क्वाड्रिसेप्स चोट का सामना करना पड़ा, जिस दिन इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की गई थी। प्रसिद्ध को शुक्रवार को खेल के पहले दिन कर्नाटक और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोट लग गई। कर्नाटक के लिए खेलते हुए उन्होंने शुरुआती दिन मैदान से बाहर जाने से पहले 14.5 ओवर फेंके। कथित तौर पर प्रिसिध मैच में आगे कोई भूमिका नहीं निभाएंगे।
प्रसिद्ध को ठीक होने में लग सकते हैं 6 सप्ताह
क्वाड्रिसेप्स की चोट को ठीक होने में चार से छह सप्ताह लगते हैं। भारत बनाम इंग्लैंड श्रृंखला 25 जनवरी से शुरू होगी और दूसरा टेस्ट 2-6 फरवरी तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट नौ दिनों के अंतराल के बाद 15-19 फरवरी तक खेला जाएगा, इससे पहले चौथा और पांचवां टेस्ट 23-27 फरवरी और 7-11 मार्च के बीच खेला जाएगा। ऐसे में कृष्णा की बचे हुए टेस्ट मैच में भी खेलने की संभावना कम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited