EXPLAINED: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरे रंग की जर्सी पहनकर क्यों उतर रही है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम? जानें वजह

Why RCB is Wearing Green Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम नए रुप में नजर आ रही है। दरअसल टीम हरे रंग की जर्सी पहनकर उतरने वाली है। इसके पीछे एक खास वजह है जिसे जानकर हर फैन के चेहरे पर खुशी आ जाएगी।

rcb green jerssy

आरसीबी की ग्रीन जर्सी (फोटो- X)

Why RCB is Wearing Green Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरू से हो रही है। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में किया जा रहा है। इस बड़े मैच में आरसीबी की टीम नए रुप में नजर आने वाली है। दरअसल टीम इस मैच में हरे कलर की जर्सी पहनेगी। यह जर्सी 100% रिसाइकल्ड फैब्रिक से बनी है, जो RCB की सस्टेनेबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। RCB को कार्बन-न्यूट्रल फ्रैंचाइज़ी होने पर गर्व है और इस ग्रीन जर्सी पहल के माध्यम से, टीम अपने प्रशंसकों को अपने पर्यावरण मिशन में और अधिक शामिल करना चाहती है। फ्रैंचाइज़ी न केवल अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने पर केंद्रित है, बल्कि कार्बन-पॉजिटिव बनने की भी इच्छा रखती है। आरसीबी हर साल एक मैच ग्रीन कलर की जर्सी में ही खेलती है।

RCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजेश मेनन ने बताया, "हमारी हरी जर्सी सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एक कॉल टू एक्शन है। बेंगलुरु जैसे गार्डन सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए, यह हमारी प्राथमिकता है।" RCB ने 2011 में 'गो ग्रीन' अभियान शुरू किया था, जिसके तहत हर साल एक मैच में यह टीम रिसाइकल्ड जर्सी पहनती है और टॉस के दौरान विरोधी कप्तान को पौधा भेंट करती है।

ग्रीन जर्सी में ऐसा है रिकॉर्ड

अब तक RCB ने ग्रीन जर्सी में 14 मैच खेले हैं, जिनमें 4 जीत, 9 हार और 1 मैच बिना नतीजे के रहा। पिछले साल कोलकाता के खिलाफ ग्रीन जर्सी में RCB को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, RCB ने अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए सोलर एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट और कार्बन ऑडिट जैसे कदम उठाए हैं। टीम का लक्ष्य सिर्फ कार्बन-न्यूट्रल बनना नहीं, बल्कि कार्बन-पॉजिटिव फ्रैंचाइजी बनना है। जयपुर में यह मैच RCB के लिए ग्रीन जर्सी में तीसरा आउटिंग होगा, जहां वह पहले मुंबई (2022) और कोलकाता (2024) में यह जर्सी पहन चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited