T20 World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले क्यों बोले हिटमैन, 'पुराने रिकॉर्ड नहीं रखते हैं मायने'

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले क्यों कहा कि पुराने रिकॉर्ड नहीं रखते हैं मायने? किस बात से बढ़ा है भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास?

रोहित शर्मा

एडिलेड: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का भारतीय टीम के साथ-साथ टीम इंडिया के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। फैन्स चाहते हैं कि भारतीय टीम 8 साल बाद फाइनल में पहुंचे और 15 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करे।

संबंधित खबरें

इंग्लैंड में जीती थी टी20 सीरीजभारतीय टीम ने इस साल इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 के अंतर से मात दी थी। ऐसे में रोहित ने कहा, उस सीरीज में जीत से हमें आत्मविश्वास मिलेगा क्योंकि इंग्लैंड जैसी टीम को इंग्लैंड में मात देना आसान नहीं है। ऐसा करना बड़ी चुनौती होता है जिसे हमने पार किया था। हम इस टी20 क्रिकेट के मिजाज को अच्छी तरह समझते हैं। आपको जीत हासिल करने के लिए मैच वाले दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'

संबंधित खबरें

पुराने रिकॉर्ड्स नहीं रखते मायनेरोहित ने आगे कहा, इंग्लैंड के खिलाफ कल(गुरुवार) के मुकाबले में जाने से पहले टीम के खिलाड़ियों को विश्वास है कि हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि कल का मैच एक नया मैच होगा। आगे बढ़ने के लिए हमें उस दिन अपने कौशल के दम पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पुराने रिकॉर्ड्स मुझे नहीं लगता कि कोई मायने रखते हैं। हम ये सोचकर मैदान में नहीं उतर सकते कि इन्हें हरा चुके हैं तो फिर हरा देंगे। उनके खिलाड़ी भी खतरनाक हैं उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट खेली है इसलिए यहां हैं। हमें अपन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed