IND vs AUS: 'भारत में कप्तानी करना शतरंज की खेल की तरह' ऐसा क्यों बोले स्टीव स्मिथ?

इंदौर टेस्ट में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में टीम की वापसी कराने के बाद स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ कप्तानी की तुलना शतरंज से की है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

स्टीव स्मिथ

इंदौर: पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलाने वाले कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्हें इस देश में अपनी टीम का नेतृत्व करना पसंद है क्योंकि हर गेंद पर कुछ होने की संभावना रहती है जिससे स्थिति शतरंज के खेल की तरह होती है।

टीम के नियमित कप्तान कमिंस अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गये है। भारत के 2017 के दौरे पर स्मिथ टीम के कप्तान थे और उन्होंने कहा कि वह पांच दिनों तक सपाट पिचों की जगह इस दौरे पर अब तक मिली स्पिनरों की मदद वाली पिच पर खेलना पसंद करेंगे। सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीत के बारे में पूछे जाने पर स्मिथ ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है क्योंकि शुरुआती दो टेस्ट मैच को तीन दिनों के अंदर गंवाने के बाद उसने शानदार वापसी की।
End of Article
Follow Us:
End Of Feed