मेजबान यूएसए हुई 'Stop clock' नियम का पहला शिकार, टीम इंडिया को सौगात में मिले 5 रन

T20 World Cup 2024: यूएसए के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को बिना मेहनत के 5 रन मिले। इसके साथ ही यूएस की टीम स्टॉप क्लॉक का शिकार होने वाली पहली टीम बन गई। आईसीसी ने तय समय पर मैच पूरा करने के लिए इस नियम को टी20 वर्ल्ड कप में लागू किया।

cricket news hindi, खेल समाचार, sports news in hindi

भारत बनाम यूएसए (साभार-AP)

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए 'Stop clock' नियम का शिकार बनने वाली पहली टीम बन गई। यह घटना 16वें ओवर के शुरू होने से पहले हुई जिसके बाद टीम इंडिया को पेनेल्टी के रुप में 5 रन मिल गए। ऐसी पिच पर जहां एक-एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था वहां टीम इंडिया को बिना किसी मेहनत के ये 5 रन मिले। टीम इंडिया को ये रन यूएसए के 60 सेकेंड के भीतर नया ओवर शुरू नहीं करने के कारण मिले।

ICC का Stop clock' नियम

दरअसल मैच को नियम समय में पूरा करने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आईसीसी ने एक नया नियम जिसका नाम 'Stop clock' है लाया था। इसके तहत ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होता है। 60 सेकंड की ये काउंटिंग एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर दिखती है और कप्तान को समय से पहले अगला ओवर शुरू करना होता है। लेकिन यदि फील्डिंग करने वाली टीम के कप्तान द्वारा 3 बार यह गलती दोहराई जाती है तो उस पर पेनेल्टी लगाई जाती है। इस पेनेल्टी के तौर पर बैटिंग करने वाली टीम को उपहार स्वरुप 5 रन दिए जाते हैं। भारत और यूएसए के मैच के दौरान मोनांक पटेल की अनुपस्थिति में यह गलती एरॉन जोन्स ने की और टीम इंडिया को 5 रन मिले।

टीम इंडिया का काम हुआ आसान

टीम इंडिया के लिए यह रन मुश्किल समय में आए। जब उसे आखिरी पांच ओवरों में 35 रनों की जरूरत थी। उस वक्त ये 5 रन टीम इंडिया के लिए किसी उपहार से कम नहीं थे। इसके बाद टीम इंडिया को 6 के रन रेट से रन की दरकार थी और सूर्यकुमार यादव ने अपनी गियर बदलते हुए 8 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को जीत दिला दी। सूर्या ने दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 65 गेंद में नाबाद 67 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 51 रन जबकि शिवम दुबे ने 35 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप में सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited