India Tour of Sri Lanka 2024: रियान पराग को क्यों मिली रुतुराज गायकवाड़ पर वरीयता? क्या बीसीसीआई में हो रहा है भाई-भतीजावाद
Team India for Sri Lanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में जिंबाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन सीरीज में फ्लॉप रहने वाले रियान पराग को टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह दी गई है। क्या बीसीसीआई में भाई-भतीजावाद पैर पसार रहा है?
रुतुराज गायकवाड़
मुख्य बातें
- रुतुराज गायकवाड़ का नहीं हुआ श्रीलंका दौरे के लिए चयन
- जिंबाब्वे दौरे पर बनाए थे 66.5 के औसत से टीम के लिए रन
- फ्लॉप रहे रियान पराग को मिली वनडे और टी20 दोनों टीम में जगह
Ruturaj Gaikwad vs Riyan Parag: टीम इंडिया को एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को जिंबाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम इंडिया के लिए जब-जब खेलने का मौका गायकवाड़ को मिला उन्होंने अपनी काबीलियत साबित की लेकिन चयनकर्ता उनके साथ बार बार नाइंसाफी कर रहे हैं। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम में बतौर ओपनर शामिल किया गया है लेकिन रिजर्व ओपनर के रूप में भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।
रुतुराज ने जिंबाब्वे दौरे पर बनाए 66.5 के औसत से रन
जिंबाब्वे दौरे पर 27 वर्षीय रुतुराज गायकवाड़ ने चार मैच खेले जिसकी तीन पारियों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 7, 77* और 49 रन की पारियां खेलीं। चौथे मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला और पांचवें मैच में उन्हें आराम दिए जाने के नाम पर बेंच पर बैठा दिया गया। चार मैच की तीन पारियों में उन्होंने 66.5 के औसत से 133 रन बनाए। बावजूद इसके उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
फ्लॉप शो के बावजूद पराग की टी20 और वनडे दोनों में एंट्री
वहीं दूसरी तरफ बल्ले से फ्लॉप रहे 22 वर्षीय रियान पराग को टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी एंट्री दे दी गई। पराग को जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में तीन मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो 2 और 22 रन बना सके। एक मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। गेंदबाजी में वो भी वो कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके। बावजूद इसके उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमों में श्रीलंका दौरे के लिए चुन लिया गया। उन्हें रुतुराज के अलावा धमाकेदार शतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा पर भी वरीयता दी गई।
शानदार रहा है रुतुराज का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन
रुतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अबतक खेले 23 टी20 मुकाबलो में 39.56 के औसत और 143.53 के स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। 123* उनका टीम इंडिया की जर्सी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। पिछले 7 टी20आई मुकाबलों में गायकवाड़ ने 71.2 के औसत और 158.7 के स्ट्राइकरेट से रन बनाए हैं। वहीं 6 वनडे मैचों में गायकवाड़ 19.16 के औसत से 115 रन बना सके। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। तीन साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उनकी जगह टीम में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी पक्की नहीं हो सकी है।
आईपीएल में रुतुराज पराग से हैं कोसों आगे
अगर आईपीएल में प्रदर्शन भारत की टी20 टीम में चयन का आधार है तो रुतुराज रियान पराग जैसे खिलाड़ी से वहां भी कोसों आगे हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर वो चेन्नई सुपर किंग्स जैसी सफल फ्रेंचाइजी के कप्तान भी बन चुके हैं। पांच सीजन में गायकवाड़ 66 मैच में 2380 रन 41.75 के औसत और 136.86 के स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं। जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। तीन बार वो सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। एक बार उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज चुकी है।
पराग को क्यों मिल रहे हैं मौके?
वहीं दूसरी तरफ रियान पराग 6 सीजन में खेले 69 मैच में 1173 रन बना सके हैं वो भी 24,44 के मामलू औसत और 135.14 के स्ट्राइक रेट से । पराग के आईपीएल करियर के तकरीबन आधे(573) पिछले सीजन में उनके बल्ले से निकले। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। पूरे आईपीएल करियर में वो 6 अर्धशतक जड़ सके जो कि रुतुराज की तुलना में एक तिहाई है। वहीं गेंदबाजी में वो केवल 4 विकेट चटका सके। ऐसे में उन्हें रुतुराज पर वरीयता देना प्रशसकों को नागवार गुजर रहा है। क्योंकि रुतुराज की तुलना में किसी भी कसौटी पर पराग खरे नहीं उतर रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी रुतुराज ने पराग से 10 रन सीजन में ज्यादा ही बनाए।
फेवरिज्म की वजह से हुए थे ट्रोल
रियान पराग को इसी साल आईपीएल से पहले सोशल मीडिया पर फेवरिज्म की वजह से ट्रोल होना पड़ा था। वो ट्रोल किए जाने से बेहद नाराज थे। हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया था लेकिन आंकड़ों की बाजीगरी में वो कई खिलाड़ियों से पीछे हैं बावजूद इसके उन्हें मौका दिए जाने को क्या नाम दिया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited