तीन दिन में टेस्ट मैचों के खत्म होने के सवाल पर हिटमैन ने दिया करारा जवाब?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों के तीन दिन के अंतराल में खत्म होने के सवाल का करारा जवाब इंदौर टेस्ट में हार के बाद दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम

इंदौर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। स्पिन के लिए मददगार विकेट पर मुकाबला महज सवा दो दिन में खत्म हो गया। जीत के लिए मिले 76 रन के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन पहले सत्र में 18.5 ओवर में कर लिया और 2017 के बाद पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही।

संबंधित खबरें

पूरी दुनिया में तीन दिन में खत्म हो रहे हैं टेस्ट

संबंधित खबरें

मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज के शुरुआती तीनों टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो गए। ऐसे में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित को इस सवाल से रूबरू होना पड़ा। रोहित ने कहा, टेस्ट मैच को पांच दिन तक चलने के लिए लोगों को अच्छा खेलना पड़ेगा। भारत में ही नहीं भारत से बाहर भी टेस्ट मैच पांच दिन में खत्म हो रहे हैं। कल दक्षिण अफ्रीका में भी टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गए पहले टेस्ट मैच में भी ऐसा हुआ था।'

संबंधित खबरें
End Of Feed