EXPLAINED: भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में क्यों नहीं रखा गया है रिजर्व डे? जानें वजह
Why no Reserve day in IND vs ENG:टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश या अफ़गानिस्तान के साथ दक्षिण अफ़्रीका के मुक़ाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है, जबकि भारत और इंग्लैंड के पास यह सुविधा नहीं है इसके बाद आईसीसी के इस नियम पर लगातार चर्चाएं हो रही है।
भारत-इंग्लैंड मैच रिजर्व डे
- भारत ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री
- इंग्लैंड से होगा मुकाबला
- मैच में रिजर्व डे नहीं है मौजूद
Why no Reserve day in IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से मात दे दी है। इस मैच को जीतते ही भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर दिया है। अब भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होने वाला है। मैच का आयोजन 27 जुलाई 2024 को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में किया जाएगा। हित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीन में से तीन जीत के साथ ग्रुप 1 में शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका से हार और यूएसए और वेस्टइंडीज पर जीत के बाद दूसरे स्थान पर है।
भारत और इंग्लैंड की टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल का मुकाबला खेला था। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से भारत पर हावी रही थी। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने 10 विकेट से जीत के साथ भारत को इतिहास की सबसे शर्मनाक हार में से एक दी थी। हालांकि मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और ऐसे में आईसीसी के एक नियम ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
भारत-इंग्लैंड मैच में क्यों नहीं रखा गया है रिजर्व डे?
बता दें कि त्रिनिदाद में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश या अफ़गानिस्तान के साथ दक्षिण अफ़्रीका के मुक़ाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है, जबकि भारत और इंग्लैंड के पास यह सुविधा नहीं है, क्योंकि खेल फ़ाइनल से सिर्फ़ 48 घंटे पहले शुरू होगा और सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के बीच सिर्फ़ एक दिन का समय होना जरूरी है इसीलिए अतिरिक्त दिन संभव नहीं है। दूसरी ओर, पहला सेमीफ़ाइनल बुधवार (26 जुलाई) को होगा, जिससे टीमों को गुरुवार को रिजर्व डे का मौक़ा मिलेगा।
आईसीसी ने किया विशेष प्रावधान
भले ही भारत और इंग्लैंड मैच में रिजर्व डे नहीं रखा गया हो लेकिन आईसीसी ने एक विषेश सुविधा दी है। जिसके तहत अगर मैच में स्टार्ट समय से 4 घंटे तक भी मैच शुरू नहीं होता है तब भी मैच रद्द नहीं किया जाएगा। ऐसे में मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।
अगर बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?
अगर ऐसी स्थिति आती है कि खेल का कोई परिणाम नहीं निकलता है, तो भारत इंग्लैंड पर बढ़त बनाए रखेगा। सुपर 8 मुक़ाबले में ग्रुप विजेता के रूप में, रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम बारिश की स्थिति में फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाइ करेगी।दोनों टीमों की बात करें तो भारत अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है, उसने सात मैचों में से छह मैच जीते हैं तथा कनाडा के खिलाफ एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited