WI vs AFG Highlights: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से रौंदा, निकोलस पूरन बने हीरो
T20 World Cup 2024, WI vs AFG Highlights: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज टीम बहुत भारी पड़ी। कैरेबियाई टीम ने निकोलस पूरन (98 रन) के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को 104 रनों से करारी शिकस्त दी।
निकोलस पूरन (AP)
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
- ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला
- वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रन से रौंदा
T20 World Cup 2024, WI vs AFG Match Highlights: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसके साथ ही ग्रुप चरण समाप्त हो गया। इस अंतिम मुकाबले में ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) के डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम पर वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। मैच में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अफगानी टीम को 104 रनों से करारी शिकस्त दी और ग्रुप-सी में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया। आपको बता दें कि दोनों ही टीमें सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर चुकी हैं।
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनको ये फैसला काफी भारी पड़ा। वेस्टइंडीज का पहला विकेट तो ब्रैंडन किंग (7) के रूप में सस्ते में गिर गया लेकिन इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन ने कहर बरपा दिया।
जॉनसन चार्ल्स ने 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। लेकिन असल धमाल मचाया निकोलस पूरन ने जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त करते हुए 53 गेंदों में 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वो अपने शतक से बस दो रनों से चूक गए जब वो रन आउट हुए। पूरन ने अपनी इस शानदार पारी में 8 छक्के और 6 चौके जड़े। इसके बाद शाई होप ने 17 गेंदों में नाबाद 25 रन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन तक पहुंचा दिया।
इसके बाद जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और उनके चार बल्लेबाजों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। अफगानिस्तान की पूरी टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय ने 3 विकेट लिए, जबकि अकील और गुडाकेश ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, रसेल और जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
BCCI के 10 सूत्रीय दिशा-निर्देश पर सचिव से बात करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, कुछ प्रावधान खिलाड़ियों को नामंजूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited