WI vs AFG Pitch Report: T20 विश्व कप में वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 Today Match, WI vs AFG Pitch Report In Hindi: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब आखिरकार ग्रुप स्टेज खत्म होने जा रहा है। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारतीय समय के मुताबिक कल सुबह 6 बजे खेला जाएगा। ये मैच मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
  • ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला
  • वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टक्कर

T20 World Cup 2024 Today Match, WI vs AFG Pitch Report In Hindi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज अब खत्म होने की ओर है। ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला मंगलवार सुबह भारतीय समय के मुताबिक 6 बजे से खेला जाएगा। ये मैच ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया) के डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच में वेस्टइंडीज की टक्कर होगी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से, दोनों ही टीमें सुपर-8 राउंड में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट की अगुवाई रॉवमेन पॉवेल (Rovman Powell) करेंगे। जबकि अफगानिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे जादुई स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan)।

अफगानिस्तान और मेजबान वेस्टइंडीज टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए आपको बता देते हैं कि इन दोनों का टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। इन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में अपने तीनों मुकाबले जीते हैं और दोनों ही टीमें अब तक अपराजित हैं। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं लेकिन अफगानिस्तानी टीम 4.230 के सबसे शानदार नेट रन रेट के साथ ग्रुप-सी में शीर्ष पर है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम 2.596 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। मेजबान कैरेबियाई टीम इस मैच में अफगानिस्तान को हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सुपर-8 राउंड में जाना चाहेगी।

वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट (WI vs AFG Pitch Report)

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला ये मैच ग्रॉस आइलेट (Gros Islet) के डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैदान की पिच की बात करें तो अब तक यहां दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन दोनों ही मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड का हुआ था जहां स्कॉटलैंड ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोते हुए 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, इस ग्राउंड पर दूसरा मैच श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच हुआ जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 16.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। गेंदबाजों में इस पिच पर तेज गेंदबाजों का ज्यादा जलवा देखने को मिल सकता है।

End Of Feed