WI vs BAN 2nd ODI Highlights: जेडन सील्स ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज
West Indies v Bangladesh 3rd ODI Highlights: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से मात दे दी है। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। टीम ने 10 साल बाद किसी वनडे सीरीज में बांग्लादेश को हराया है।

जेडन सील्स (फोटो -CWI X)
West Indies v Bangladesh 3rd ODI Highlights: वेस्टइंडीज ने 10 साल में पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीती। मंगलवार, 10 दिसंबर को श्रृंखला का दूसरा वनडे खेलते हुए, मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, पहले बांग्लादेश को 227 रनों पर रोक दिया और फिर 7 विकेट रहते हुए सिर्फ़ 37 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।इस शानदार जीत से विंडीज ने एक गेम शेष रहते श्रृंखला अपने नाम कर ली।वे 2023 के वनडे विश्व कप में जगह बनाने से चूकने के बाद अपनी वनडे टीम को फिर से खड़ा करना चाहते हैं और लगातार इस फॉर्मेंट पर जमकर ध्यान दे रहे हैं।
रविवार को जिस पिच पर वेस्टइंडीज ने 300 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की थी उसी पर बांग्लादेश परेशान नजर आई। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को कमजोर कर दिया। सील्स ने 45वें ओवर में महमूदुल्लाह को 62 रन पर आउट किया और नौ ओवर में 4 विकेट लेकर गेंमचेंजर बन गए। लक्ष्य का पीछा करना लगभग औपचारिकता थी। ब्रैंडन किंग और एविन लुईस ने 21 ओवर में 109 रन की साझेदारी की। किंग ने 82 रन बनाए और लुईस और कीसी कार्टी अर्धशतक से चूक गए हालांकि वेसटइंडीज ने आसानी से मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज ने ऐसे हासिल किया लक्ष्य
228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, किंग और एविन लुईस के बीच 109 रन की ओपनिंग साझेदारी से वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत मिली। किंग ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया, जबकि लुईस को अपनी लय हासिल करने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन इस जोड़ी ने सुनिश्चित किया कि घरेलू टीम के पास लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक ठोस आधार हो। एक समय 23 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे लुईस ने नौवें ओवर में साकिब को 4,6,4 रन पर आउट कर अपनी टीम के लिए अर्धशतक पूरा किया। पहले पावरप्ले के अंत में, वेस्टइंडीज बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाकर आराम से खेल रही थी। इसके बाद टीम को 2 झटके भी लगे लेकिन उन्होंने फिर भी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match 27 April 2025, DC vs RCB: दिल्ली और बेंगलुरू के बीच कौन जीता कल का मैच, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर

IPL Ank Talika 2025, Points Table: दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद अब ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का हाल

हार के बाद लखनऊ को एक और झटका, कप्तान पंत पर लगा भारी जुर्माना

MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का पंजा, लखनऊ सुपर जायंट्स को थमाई करारी हार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited