WI vs BAN 2nd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
WI vs BAN 2nd ODI Pitch Report In Hindi: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज (10 December 2024) तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला वेस्टइंडीज के सेंट किट्स एंड नेविस की राजधानी बासेटेर में खेला जाएगा। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला मेजबान कैरेबियाई टीम ने जीतकर सीरीज में शुरुआती बढ़त ले ली थी। अब बारी है दूसरे वनडे मैच की जहां बांग्लादेश टीम के पास वापसी का मौका होगा जबकि वेस्टइंडीज यहीं पर सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। यहां जानते हैं वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट।

वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
- वेस्टइंडीज-बांग्लादेश वनडे सीरीज 2024
- आज होगा वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच
- मुकाबले का आयोजन बासेटेर में किया जाएगा
WI (West Indies) vs BAN (Bangladesh) 2nd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: आज बांग्लादेश क्रिकेट टीम और मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच बासेटेर (Basseterre) में आयोजित होगा। इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने हाई-स्कोरिंग टक्कर में 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में सफलता हासिल की थी। अब अगर आज कैरेबियाई टीम जीतने में सफल रही तो वे ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेंगे। वेस्टइंडीज वनडे क्रिकेट टीम की कमान शाई होप (Shai Hope) के हाथों में होगी। जबकि बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम की अगुवाई मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) करते नजर आएंगे। वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच को भारतीय समय के मुताबिक आप शाम 7:00 बजे से देख सकेंगे।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का वनडे इतिहास में आंकड़ों की नजर से आमने-सामने का रिकॉर्ड कैसा रहा है। दोनों टीमों ने अब तक 50 ओवर फॉर्मेट में 45 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में आंकड़े बेहद करीबी और कांटे के रहे हैं। जहां वेस्टइंडीज की टीम ने 22 बार बांग्लादेश को शिकस्त दी है। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने भी 21 बार जीत दर्ज की है। यानी दोनों के बीच सिर्फ एक जीत का अंतर है। इसके अलावा 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर वेस्टइंडीज की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़े देखें, तो अब तक कैरेबियाई जमीन पर इनके बीच 17 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें 9 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं और 8 मैचों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज को हराने में सफल रही है।
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (WI vs BAN 2nd ODI Pitch Report)
इस तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच बासेटेर के वॉर्नर पार्क (Warner Park) में खेला जाना है। अगर इस ग्राउंड की पिच की बात करें तो ये हमेशा से एक बड़े स्कोर वाला मैदान रहा है जहां बल्लेबाजों का दबदबा रहता आया है। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 2007 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 377 रन बनाते हुए दर्ज किया था। वहीं, यहां का न्यूनतम स्कोर भी 129 रन है। मौजूदा सीरीज के पिछले वनडे मैच को ही आधार मान लें तो उस मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 295 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 5 विकेट खोते हुए 48वें ओवर में ही हासिल कर लिया था, जिसके साथ ही ये इस पिच पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड भी बन गया। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर भी बेहद दिलचस्प है। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 286 रन है, जो सबूत है कि बल्लेबाजों के लिए इस पिच में कितना कुछ मौजूद है। गेंदबाजों में यहां बीच के ओवरों में स्पिनर्स मैच पलटने का प्रयास जरूर कर सकते हैं।
दूसरे वनडे में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In WI vs BAN 2nd ODI)
अगर आज होने वाले दूसरे वनडे मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के फैंस की नजरें ओपनर ब्रैंडन किंग (Brandon King), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), एविन लिविस (Evin Lewis), रोमारियो शेफर्ड (Romario Shephard) और पिछले मैच में 80 गेंदों में 113 रनों की पारी खेलने वाले शरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) पर होंगी। जबकि बांग्लादेश की उम्मीदें लिटन दास (Litton Das), सौम्य सरकार (Soumya Sarkar), तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) और जाकेर अली (Jaker Ali) पर टिकी होंगी।
वॉर्नर पार्क में पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Matches Scorecards And Results)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
11 जून 2016 | ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका | ऑस्ट्रेलिया- 288/6, दक्षिण अफ्रीका- 252 ऑलआउट | ऑस्ट्रेलिया 36 रन से जीता |
13 जून 2016 | वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया- 265/7, वेस्टइंडीज- 266/6 (45.4 ओवर) | वेस्टइंडीज 4 विकेट से जीता |
15 जून 2016 | वेस्टइंडीज-दक्षिण अफ्रीका | दक्षिण अफ्रीका- 343/4, वेस्टइंडीज- 204 ऑलआउट | दक्षिण अफ्रीका 139 रन से जीता |
28 जुलाई 2018 | वेस्टइंडीज-बांग्लादेश | बांग्लादेश- 301/6, वेस्टइंडीज- 283/6 | बांग्लादेश 18 रन से जीता |
8 दिसंबर 2024 | वेस्टइंडीज-बांग्लादेश | बांग्लादेश- 294/6, वेस्टइंडीज- 295/5 (47.4 ओवर) | वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता |
वेस्टइंडीज वनडे टीमः शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, शिम्रोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, अमीर जांगू (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, एविन लिविस, शेरफेन रदरफोर्ड , जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और मार्क्विनो मिंडले, गुडाकेश मोती।
बांग्लादेश वनडे टीमः मेहदी हसन मिराज (कप्तान), सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद महमुदुल्लाह, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, जेकर अली अनिक, अफीफ हुसैन ध्रुबो, रिशाद हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद और हसन महमूद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

INDM vs AUSM Highlights: ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में सचिन की इंडिया मास्टर्स

WPL में खत्म हुआ गुजरात का सफर, मुंबई और दिल्ली के बीच होगा फाइनल मुकाबला

All England Open 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, को मालविका को करना पड़ा हार का सामना

Harry Brook Banned: आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी पर चला बीसीसीआई का चाबुक, 2 साल के लिए हुआ बैन

आलोचना के बाद पीसीबी ने बढ़ाई खिलाड़ियों की मैच फीस, जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited