WI vs BAN 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला

WI vs BAN 2nd T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। 3 मैच की टी20 सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम 0-1 से पीछे चल रही है। आइए जानते हैं इस मुकाबले को कहां देख सकते हैं।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-X)

WI vs BAN 2nd T20 Live Streaming: वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली वेस्टइंडीज टीम को अंदाजा नहीं था कि टी20 सीरीज की शुरुआत में उसे झटका मिलेगा। जिस तरह से बांग्लादेश ने पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज की है उसको देखते हुए 3 मैच की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार सुबह खेला जाएगा जहां वेस्टइंडीज की कोशिश वापसी करने की होगी तो वहीं बांग्लादेश की नजर इतिहास रचने पर होगी।

पहले टी20 की बात करें तो आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने 7 रन से जीत दर्ज की थी। 147 रन बनाने के बाद उसने वेस्टइंडीज की टीम को 140 रन पर ही रोक दिया था। दूसरे टी20 में रोवमेन पॉवेल, के अलावा ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन और रोस्टन चेज जैसे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बांग्लादेश की चुनौती आसान बिल्कुल नहीं रहने वाली है। यदि आप भी इस मुाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा (WI vs BAN 2nd T20 Match Date)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बुधवार(18 दिसंबर 2024) को खेला जाएगा।

End Of Feed