WI vs BAN 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला

WI vs BAN 3rd T20 Live Streaming: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार को सेंट विसेंट में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला सुबह 5.30 बजे शुरू हो जाएगा।

WI vs BAN live Streaming

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-X)

WI vs BAN 3rd T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला गुरुवार को सेंट विसेंट में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल के हाथ में है तो बांग्लादेश का नेतृत्व लिटन दास कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के इस फॉर्मेट में हुए मुकाबलों की बात करें तो मुकाबला कांटे का रहा है। अब तक खेले गए 18 टी20 मुकाबलों में 10 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है जबकि बांग्लादेश केवल 6 मुकाबले में जीत सका है। 2 मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है।

मेजबान होने के कारण वेस्टइंडीज के पास होम एडवांटेज तो है लेकिन फटाफट क्रिकेट में ये उतना मायने नहीं रखता है। जिस मैदान पर यह मुकाबला होने है उस पिच का मिजाज थोड़ा स्लो है। ऐसे में गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आएगी और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए थोड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां मिडिल ओवर में मदद है तो नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी स्विंग मिलेगा।

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वालों का दबदबा रहा है और 65 प्रतिशत मैच उसने जीते हैं। इस मैदान का औसत स्कोर 110 रन है। ऐसे में फैंस को बल्ले और गेंद के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा (WI vs BAN 3rd T20 Match Date)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला गुरुवार(19 दिसंबर 2024) को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा। (WI vs BAN 3rd T20 Match Venue)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा (WI vs BAN 3rd T20 Match Time)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस आधे घंटे पहले 5 बजे होगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को टीवी पर कहां देख सकते हैं (WI vs BAN 3rd T20 Match On Tv)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला टीवी पर नहीं देखा जा सकता है।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (WI vs BAN 3rd T20 Match Live Streaming)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (FANCODE) ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited