WI vs BAN 3rd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला

WI vs BAN 3rd T20 Live Streaming: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार को सेंट विसेंट में खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला सुबह 5.30 बजे शुरू हो जाएगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-X)

WI vs BAN 3rd T20 Live Streaming: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला गुरुवार को सेंट विसेंट में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल के हाथ में है तो बांग्लादेश का नेतृत्व लिटन दास कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के इस फॉर्मेट में हुए मुकाबलों की बात करें तो मुकाबला कांटे का रहा है। अब तक खेले गए 18 टी20 मुकाबलों में 10 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है जबकि बांग्लादेश केवल 6 मुकाबले में जीत सका है। 2 मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है।

मेजबान होने के कारण वेस्टइंडीज के पास होम एडवांटेज तो है लेकिन फटाफट क्रिकेट में ये उतना मायने नहीं रखता है। जिस मैदान पर यह मुकाबला होने है उस पिच का मिजाज थोड़ा स्लो है। ऐसे में गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आएगी और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए थोड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां मिडिल ओवर में मदद है तो नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी स्विंग मिलेगा।

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वालों का दबदबा रहा है और 65 प्रतिशत मैच उसने जीते हैं। इस मैदान का औसत स्कोर 110 रन है। ऐसे में फैंस को बल्ले और गेंद के बीच एक रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।

End Of Feed