Aaj ka Toss koun Jeeta WI vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

WI vs BAN Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Craigg Braithwaite vs Mehidy Hasan Mizaz: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (30 नवंबर 2024)से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि मैच में टॉस कौन जीता है।

आज का टॉस कौन जीता

Who Won The Toss Today, WI vs BAN, West Indies vs Bangladesh 2nd Test Match Toss Live: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (30 नवंबर 2024)से खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन जमैका के किंग्सटन स्थित सबिना पार्क स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी क्रैग ब्रेथवैट (Craigg Braithwaite) करेंगे वहीं बांग्लादेश की कमान मेहदी हसन मिजाज (Mehidy Hasan Miraz) के हाथों में होगी। दोनों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा तरीके से जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में बांग्लादेश की टीम सीरीज में बराबरी करने उतरेगी वहीं कैरैबियाई टीम की नजर जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। इस मैच में टॉस काफी अहम होने वाला है आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टॉस टाइम ( WI vs BAN 2nd Test Match Toss Time)

- 8:00 PM

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश स्टेडियम (WI vs BAN 2nd Test Match Venue)

- किंग्सटन स्थित सबिना पार्क स्टेडियम

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टॉस विजेता का नाम( WI vs BAN 2nd Test Toss Winner)

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में टॉस बारिश के चलते थोड़ी देर से होगा।

End Of Feed