Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
WI vs BAN Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Shai Hope vs Mehidy Hasan Miraz: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडजी ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इस मुकाबले में शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज और मेहदी हसन मिराज की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम उतरेगी।
आज का टॉस कौन जीता, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश। (फोटो- Bangladesh Cricket X)
Who Won The Toss Today, West Indies vs Bangladesh 3rd ODI Match Toss Live: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला वेस्टइंडीज से ज्यादा अहम बांग्लादेश के लिए है। बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में अभी तक जीत का खाता तक नहीं खोला है। बांग्लादेश को पहले मुकाबले में 14 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में भी वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 79 शेष गेंद रहते हुए 7 विकेट से शिकस्त दी थी। अब बांग्लादेश की टीम तीसरे मुकाबले में नई रणनीति के साथ उतरेगी और सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी और सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टॉस टाइम (West Indies vs Bangladesh 3rd ODI Match Toss Time)
- 6:00 PM
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश अफ्रीका स्टेडियम (West Indies vs Bangladesh 3rd ODI Match Venue)
- वार्नर पार्क, सेंट किट्स
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11 (West Indies Playing-11)
ब्रैंडन किंग, अमीर जांगू, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), एलिक अथानाज़े, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडीया ब्लेड्स।
बांग्लादेश की प्लेइंग-11 (Bangladesh Playing-11)
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, जकर अली, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, हसन महमूद।
वेस्टइंडीज का स्क्वॉड (West Indies Squads)
ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, मार्क्विनो मिंडले, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ, अमीर जांगू, एलिक अथानाजे ,जेदिया ब्लेड्स।
बांग्लादेश का स्क्वॉड (Bangladesh Squads)
तंजीद हसन, सौम्य सरकार, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, परवेज हुसैन इमोन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited