WI vs ENG 1st ODI: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने लुटा दिए रिकॉर्ड रन, पंजाब किंग्स की धड़कनें बढ़ीं

Sam Curran, WI vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत बेहद ही शर्मनाक रही है। विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद कैरेबियाई जमीन पर पहुंचकर भी उनका प्रदर्शन नहीं सुधरा और 326 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद इंग्लैंड ने 4 विकेट से मैच गंवा दिया। इस दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने एक अनचाहा बॉलिंग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

WI vs ENG 1st ODI, Sam Curran Concedes Most Runs In An Innings

सैम करन (AP)

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज-इंग्लैंड पहला वनडे मैच
  • वेस्टइंडीज ने 326 रन चेज करके दर्ज की धमाकेदार जीत
  • सैम करन ने दर्ज किया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

WI vs ENG 1st ODI, Sam Curran Registers Unwanted Record: नॉर्थ साउंड में खेले गए इंग्लैंड और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन करने के बाद फिर से इस प्रारूप को खेलने उतरी इंग्लिश टीम 326 रनों का लक्ष्य देने के बाजवूद इसका बचाव नहीं कर सकी। यहां सबसे बड़े विलेन बने इंग्लैंड के ऑलराउंडर और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन जिन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

इस पहले वनडे मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 325 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच में हावी रहेगी, लेकिन कैरेबियाई टीम के बल्लेबाजों ने ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसने इंग्लैंड की सभी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। वेस्टइंडीज ने शाई होप के धुआंधार शतक (नाबाद 109) के दम पर 48.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

सैम करन की गेंदों की रिकॉर्ड धुनाई

इस दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन सबसे महंगे अंग्रेज गेंदबाज साबित हुए। सैम करन ने अपने 9.5 ओवर में 98 रन लुटा डाले और कोई विकेट भी नहीं लिया। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.96 का रहा। ये शर्मनाक प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए किसी गेंदबाज का वनडे क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व इंग्लिश गेंदबाज स्टीव हार्मिसन के नाम दर्ज था जिन्होंने 2006 में लीड्स के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 10 ओवर करते हुए 97 रन लुटा दिए थे, उनके खाते में भी कोई विकेट नहीं आया था।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं सैम करन

सैम करन को आईपीएल 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। जिसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। इस बार भी पंजाब किंग्स ने सैम करन को रिटेन करने का फैसला लिया है।

वनडे क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड किसके नाम?

वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के बास डी लीड के नाम दर्ज है। उन्होंने ये अनचाहा रिकॉर्ड हाल ही में विश्व कप 2023 के दौरान अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड विश्व कप 2023 मुकाबले में डच खिलाड़ी लीड ने दिल्ली के मैदान पर 10 ओवर में 115 रन लुटा डाले थे।उस दौरान उन्होंने 2 विकेट लिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited