WI vs ENG 2nd ODI Highlights: जैक्स और करन का धमाल, दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा

WI vs ENG 2nd ODI Highlights: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थ साउंड में खेला गया। पहले मुकाबले में मिली करारी हार से आहत इंग्लैंड की टीम ने इस बार करारा पलटवार किया और वेस्टइंडीज को 6 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। सैम करन और विल जैक्स मैच के स्टार रहे।

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच के हाइलाइट्स (AP)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड का वेस्टइंडीज दौरा 2023
  • दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
  • सैम करन और विल जैक्स बने मैच के स्टार

WI (West Indies) vs ENG (England) 2nd ODI Highlights: विल जैक्स (Will Jacks) के 73 रन और सैम कुरेन (Sam Curran) के तीन विकेट के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा था और मेजबान टीम 40 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई । वहीं जैक्स के दूसरे अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने 33 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाये ।

वेस्टइंडीज के लिये पहले मैच में नाबाद 109 रन बनाने वाले शाई होप ने 68 रन की पारी खेली । एक समय सात ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 23 रन था लेकिन होप ने शेरफान रदरफोर्ड (63) के साथ 129 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला । उन्होंने 44 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और 68 गेंद में 68 रन बनाये । रदरफोर्ड ने 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया ।

जवाब में जैक्स ने फिल साल्ट(21) के साथ 50 रन की साझेदारी की और 43 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । इंग्लैंड के जाक क्रॉउले और बेन डकेट जल्दी आउट हो गए लेकिन हेनरी ब्रूक और जोस बटलर ने 17 . 1 ओवर बाकी रहते टीम को जीत दिलाई । बटलर 58 रन बनाकर और ब्रूक 43 के स्कोर पर नाबाद रहे। बटलर ने 36 रन पूरे होते ही वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिये । इससे पहले शुरूआती वनडे में होप इस आंकड़े तक पहुंचे थे।

End Of Feed