WI vs ENG 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
WI vs ENG 3rd ODI Pitch Report In Hindi Today: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार (6 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों ही टीमें बराबरी पर चल रही हैं ऐसे में ये मैच बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है।
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे पिच रिपोर्ट
- वेस्टइंडीज -इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच
- रोमांचक मोड़ पर खड़ी सीरीज
- बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल की पिच रिपोर्ट
WI vs ENG 3rd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। इसके आखिरी मैच का आयोजन बुधवार (6 नवंबर 2024) को किया जाएगा। मैच वेस्टइंडीज के बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केनसिंगटन ओवल (Kensington Oval) स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने एविन लुईस के दम पर जीत दर्ज कर ली। वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंग्सटोन ने मैच विनिंग पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। सीरीज ऐसे में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और इसका आखिरी मैच ही अब विजेता का नाम बताएगा। मैच की शुरुआत वेस्टइंडीजीय समयानुसार रात को 11:30 बजे होगी और टॉस 11 बजे होगा।
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस निर्णायक मैच में वेस्टंडीज की कप्तानी शाई होप (Shai Hope) कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) के पास है। इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज कर ली है वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड के खाते में गया है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में अंग्रेजों का पलड़ा भारी नजर आता है ।वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से वेस्टइंडीज ने 47 जीते हैं और इंग्लैंड ने 54 मुकाबले जीते हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप (Shai Hope), एविन लुईस (Evin Lewis) और शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) पर नजर रहेगी। वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) पर नजर रहेगी।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (WI vs ENG 3rd ODI Pitch Report)
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच का आयोजन वेस्टइंडीज के बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान की पिच पर गेंद और बल्ले दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है। वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनर भारी हो सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है। मैदान पर अब तक 52 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 28 बार जीत हासिल की है। इस मैदान का औसत स्कोर 226 है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (WI vs ENG 3rd ODI Playing XI)
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेडेन सील्स, शमर जोसेफ
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), सैम करन, डैन मूसली, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
AI टूल रोकेगा महिला क्रिकेटरों में दुर्व्यवहार, आईसीसी ने शुरू की यह खास तकनीक
IPL Mega Auction 2025: 1574 खिलाड़ियों ने किया मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन, अमेरिका और इटली से भी 1-1 प्लेयर
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही केएल राहुल को परेशान करेगा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, खुलेआम दे दिया चैलेंज
Womens ODI Rankings: आईसीसी रैंकिंग में हरमनप्रीत कौर को फायदा, स्मृति मंधाना टॉप 4 में बरकरार
Afro- Asia Cup: साथ खेल सकते हैं बाबर, कोहली और शाहीन, 20 साल बाद दोबार एफ्रो-एशिया कप की शुरुआत पर चर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited