WI vs ENG 3rd T20 Pitch Report: वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

WI vs ENG 3rd T20 Pitch Report In Hindi: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आज भारतीय समय के मुताबिक देर रात पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच ग्रॉस आइलेट के डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड ने शुरुआती दोनों मैचों में मेजबान कैरेबियाई टीम को शिकस्त देकर सीरीज में डबल बढ़त हासिल कर ली थी। अब वेस्टइंडीज तीसरे टी20 में वापसी का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज-श्रीलंका तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान के बारे में खास बातें।

WI vs ENG 3rd T20 Pitch Report Today Match

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टी20 सीरीज 2024
  • आज देर रात होगा वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरा टी20
  • सीरीज का तीसरा मैच ग्रॉस आइलेट में खेला जाएगा

WI vs ENG 3rd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: आज भारतीय समय के मुताबिक देर रात 1:30 बजे से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला होगा। इस रोमांचक सीरीज का तीसरा मुकाबला इसलिए काफी अहम है क्योंकि मेहमान इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को उसी की जमीन पर सीरीज के पहले दो मैचों में शिकस्त देकर 2-0 की बढ़त बना ली है। अगर वेस्टइंडीज आज का मुकाबला हारी तो वो सीरीज गंवा देगा। तीसरा टी20 मैच ग्रॉस आइलेट (Gros Islet) में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान रॉवमैन पॉवेल (Rovman Powell) हैं। जबकि इंग्लैंड टी20 टीम की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के हाथों में है।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में आमने-सामने का अब तक का रिकॉर्ड क्या कहता है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब तक 32 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 17 मैचों में बाजी मारी है। जबकि इंग्लैंड की टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। मौजूदा सीरीज वेस्टइंडीज की जमीन पर हो रही है इसलिए यहां पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों के आंकड़े देखें तो, अब तक यहां इनके बीच 21 टी20 मैच हुए हैं जिसमें इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज ने 10 मैच जीते हैं, आज तीसरे टी20 मैच में जीत के साथ कैरेबियाई टीम अपनी जमीन पर आंकड़ों को बराबरी पर लाना चाहेगी। तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के फैंस की नजरें कप्तान पॉवेल के अलावा शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), ब्रैंडन किंग (Brandon King), एविन लिविस (Evin Lewis) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पर टिकी होंगी। जबकि इंग्लैंड टीम की तरफ से कप्तान बटलर के साथ-साथ जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), विल जैक्स (Will Jacks) पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी।

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (WI vs ENG 3rd T20 Pitch Report)

आज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाला तीसरा टी20 मैच ग्रॉस आइलेट स्थित डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड (Darren Sammy Cricket Ground) पर आयोजित होना है। यहां पर तेज बारिश हुई है और पिच में काफी नमी रहेगी। बारिश की स्थिति में अच्छी बात इतनी है कि मैच का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। हालांकि मौसम को देखते हुए यहां पर बल्लेबाजों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। वैसे अगर इस मैदान की पिच की बात करें तो इतिहास गवाह है कि यहां पर जमकर रन बनते आए हैं। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 5 विकेट पर 218 रन है जो वेस्टइंडीज ने इसी साल जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में बनाया था। यहां पर गेंदबाजों में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है ऐसे में आदिल राशिद (Adil Rashid) जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर के लिए हालात काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 168 रन है।

ग्रॉस आइलेट में खेले गए पिछले 3 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 3 T20 Match Scorecard And Results At Gros Islet)

तारीख स्कोरकार्ड नतीजा
19 जून 2024वेस्टइंडीज- 180/4, इंग्लैंड- 17.3 ओवर में 181/2इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
21 जून 2024दक्षिण अफ्रीका- 163/6, इंग्लैंड- 156/6दक्षिण अफ्रीका 7 रन से जीता
24 जून 2024भारत- 205/5, ऑस्ट्रेलिया- 181/7भारत 24 रन से जीता
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टी20 टीमें (West Indies and England T20 Squads)

वेस्टइंडीज टी20 टीमः रोवमैन पॉवेल (कप्तान), टेरेंस हाइंड्स, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लिविस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्डे और शिमरोन हेटमायर।

इंग्लैंड टी20 टीमः जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, सैम कुरेन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, जॉन टर्नर, जाफर चौहान और जॉर्डन कॉक्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited