WI vs ENG 4th T20 Match Pitch Report: वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 पिच और मौसम का हाल
WI vs ENG 4th T20 Pitch Report And Saint Lucia Weather forecast Rain Prediction In Hindi: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज सेंट लुसिया के डैरन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जानिए इस मैच के दौरान कैसा रहेगा सेंट लुसिया की पिच और मौसम का हाल?
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड चौथा वनडे मैच पिच और वेदर रिपोर्ट
- वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चौथा वऩडे आज
- सेंट लुसिया के डैरन सैमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
- बारिश डाल सकती है सीरीज के चौथे वनडे में खलल
WI(West Indies Cricket Team) vs ENG (England Cricket team) 4th T20 Pitch Report And Saint Lucia Weather Forecast: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज सेंट लुसिया के डैरन सैमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज 3-0 से अपने नाम पहले ही कर ली है। सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले अब महज औपचारिकता रह गए हैं लेकिन वेस्टइंडीज की टीम इन दो मैच में जीत दर्ज करके अपनी साथ बनाए रखना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा सेंट लुसिया की पिच और मौसम का शनिवार को हाल?
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे चौथे वनडे में वेस्टंडीज की कप्तानी शाई होप (Shai Hope) कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की कमान लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) के हाथों में है। इस सीरीज के पहले तीन मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में अंग्रेजों का पलड़ा भारी नजर आता है ।वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 109 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से वेस्टइंडीज ने 47 जीते हैं और इंग्लैंड ने 55 मुकाबले जीते हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप (Shai Hope), एविन लुईस (Evin Lewis) और शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) पर नजर रहेगी। वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) पर नजर रहेगी।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 की पिच रिपोर्ट (WI vs ENG 4th T20 Pitch Report)
डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद रहती है ऐसा ही शनिवार को भी देखने को मिल सकता है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को यहां कुछ मदद मिलने की संभावना है। इस मैदान पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। मैच के दौरान शनिवार को बारिश की संभावना है ऐसे में पिच का मिजाज मौसम पर भी निर्भर करेगा।
कैसा रहेगा सेंट लुसिया का मौसम? (Saint Lucia Weather Forecast On 16 November)
सेंट लुसिया में स्थानीय समयानुसार 16 नवंबर को मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा। इसी दौरान बारिश की संभावना 51 प्रतिशत तक है। इससे दो घंटे पहले यानी 12 बजे बारिश की संभावना 47 प्रतिशत है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो मैच समय से शुरू नहीं हो पाएगा। बारिश की संभावना पूरे समय बनी रहेगी लेकिन वक्त के साथ बारिश की संभावना कम होती जाएगी। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (WI vs ENG 4th T20 Playing XI)
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेडेन सील्स, शमर जोसेफ
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), सैम करन, डैन मूसली, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited