WI vs ENG Highlights: इंग्लैंड ने उड़ाए वेस्टइंडीज के होश, सुपर 8 का किया विजयी आगाज
West Indies vs England Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपना विजयी रथ जारी रखा है। उन्होंने मेजबान वेस्टइंडीज को बुरी तरह से मात दे दी है। इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल सॉल्ट रहे जिन्होंने धमाकेदार पारी खेली। इस हार के बाद वेस्टइंडीज की सुपर 8 राउंड की मुश्किलें बढ़ जाएगी।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (फोटो- AP)
West Indies vs England Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 राउंड के पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 8 विकेट से मात दे दी है। सेंट लुसिया में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम केवल 180 रन ही बना पाई। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तेजी से खेलते हुए केवल 17.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड की जीत के हीरो फिल सॉल्ट रहे जिन्होंने 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस हार के बाद वेस्टइंडीज की सुपर 8 राउंड की मुश्किलें बढ़ जाएगी।
मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वेस्टइंडीज ने अपनी इनिंग की धमाकेदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में ही 60 रन बना दिए। वेस्टइंडीज की पारी अच्छी चल रही थी और टीम ने 11वें ओवर तक केवल एक विकेट गंवाया था। लेकिन बाद में स्पिनर्स के आते ही टीम को परेशानी होेने लगी। उनकी रनगति कम हो गई और ऐसे में टीम ने विकेट भी गंवाना शुरू कर दिए। टीम ने 14 से 17 ओवर के बीच तीन बड़े विकेट खो दिए। अंत में पॉवेल और रदरफोर्ड ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन वे टीम के स्कोर को केवल 180 तक ही ले जा पाए।
फिल सॉल्ट के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीजइस चुनौनीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में ही 56 रन बना लिए। टीम को जोस बटलर के रुप में 8वें ओवर में झटका लगा लेकिन वे नहीं रुके और एक छोर से फिल सॉल्ट पारी को आगे बढ़ाते गए। टीम को 11वें ओवर में मोईन अली के रुप में दूसरा झटका लगा लेकिन बाद में जॉनी बेयरस्टो ने आते ही अटैक करना शुरू कर दिया और वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ले आए। अंत में फिल सॉल्ट ने चौकों-छककों की झड़ी लगाकर मैच खत्म कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited