WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंशांत शर्मा का होगा नए अवतार में डेब्यू
WI vs IND, Ishant Sharma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले 10 मैचों की सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने वाली है। इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। भारत और विंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान इशांत शर्मा नए अवतार में डेब्यू करेंगे।
इशांत शर्मा। (फोटो- Ishant Sharma Instagram)
डीके की राह पर इशांत
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबात और आईपीएल में बेंगलुरू के लिए जिताऊ पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक यानी डीके की राह पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज चल पड़े हैं। बिना संन्यास लिए डीके कई बड़े टूर्नामेंट और लीग में कमेंट्री करते हुए नजर आ चुके हैं। अब 34 साल के इशांत शर्मा भी कुछ यही करने वाले हैं। अब वे भी बिना संन्यास लिए कमेंट्री करते हुए दिखेंगे।
2021 में पहले खेला था टीम के लिए अंतिम मुकाबला
2007 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले इशांत शर्मा पिछले 592 दिन से टीम के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने टीम के लिए अंतिम मुकाबला 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वे टेस्ट में 100 से अधिक मैच खेल चुके हैं। इशांत ने 105 टेस्ट में 311 विकेट झटके हैं, जबकि 80 वनडे में 115 और 14 टी20 में 8 विकेट ले चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited