WI vs IND: विंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद इस धाकड़ गेंदबाज ने पिच को लेकर कही यह बात

WI vs IND, PLAYER OF THE MATCH: भारत और वेस्टइंडीज के बीच का दूसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया। इसके साथ ही बारिश ने टीम इंडिया के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लेकिन इसके बाद भी भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया। सीरीज जीतने के बाद बाद टीम के धाकड़ गेंदबाज ने वेस्टइंडीज की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया।

मोहम्मद सिराज को बधाई देते हुए टीम के अन्य खिलाड़ी।

WI vs IND, PLAYER OF THE MATCH: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गई। मैच के अंतिम दिन झमाझम बारिश होने के कारण एक गेंद भी नहीं डाला गया। लंच टाइम के बाद कुछ देर के लिए बारिश रूकी और मैच शुरू करने की तैयारी होने लगी कि इतने में फिर से बारिश शुरू हो गई और मैच शुरू नहीं हो सका। बारिश की स्थिति को देखते हुए रात 12.20 बजे मैच का नतीजा घोषित कर दिया गया। यह मैच ड्रॉ रहा। इसी ड्रॉ के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।
संबंधित खबरें

पिच से नहीं मिली मदद

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीारीज जीतने के बाद भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज और दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस पिच पर कोई मदद नहीं थी। मैंने बेसि पर रखा। आगे उन्होंने कहा कि जब ऐसे पिच पर आपको विकेट मिलता है तो इससे आपका आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने कहा कि यह मेरा टेस्ट में पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है। यह मेरा करियर बेस्ट भी है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के गैरमौजूदगी में गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि रोहित भाई ने जैसा बताया, वैसा हमने किया। उन्होंने एंजॉय करे खेलने को बोले थे।
संबंधित खबरें

सिराज ने चटकाए थे पांच विकेट

संबंधित खबरें
End Of Feed