WI vs IND: विंडीज दौरे से पहले ये भारतीय खिलाड़ी कर रहा स्पेशल तैयारी, देखें Video

WI vs IND, Special Preparations: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से 10 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम का गेंदबाजी स्पेशल तैयारी कर रहा है।

Navdeep Saini

नवदीप सैनी। (फोटो- Navdeep Saini Instagram)

WI vs IND, Special Preparations: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। इसको लेकर भारतीय खिलाड़ियों का विंडीज जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। टीम इंडिया की पहली बैच विंडीज पहुंच चुकी है। जुलाई के पहले हफ्ते तक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी विंडीज पहुंच जाएंगे। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे टीम इंडिया के गेंदबाज स्पेशल तैयारी कर रहा है।

कुछ इस तरह कर रहे हैं तैयारी

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे 30 साल के गेंदबाज की विंडीज दौरे पर वापसी हुई है। वे इस सीरीज के लिए स्पेशल तैयारी कर रहे हैं। इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे नवदीप सैन बर्फ से भरे ड्राम के अंदर खड़े हैं। एक तरह से कह सकते हैं कि वे आइस बाथ के सहारे खुद को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं। नवदीप सैन की टेस्ट टीम में जनवरी 2021 के बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।

इस प्रकार है भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत, इशान किशन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited