WI vs IND: गिल के लिए आज का दिन है शुभ, विंडीज के खिलाफ उतरते ही करेंगे यह कारनामा

WI vs IND, Shubman Gill Special Day: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज यानी 29 जुलाई की शाम 7 बजे से खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज के लिए बेहदखास है। आइए जानते हैं शुभमन गिल के लिए आज का दिन क्यों है खास...

शुभमन गिल।

WI vs IND, Shubman Gill Special Day: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी वियजी रथ पर सवार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला शनिवार यानी 29 जुलाई का खेला जाएगा। यह मुकाबला बारबाडोस में शाम 7 बले से शुरू होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को 1-1 से बराकर करने की उम्मीद से मैदान पर आएंगे। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को आसान जीत मिली थी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
संबंधित खबरें

गिल के लिए आज का दिन है बेहदखास

संबंधित खबरें
टीम इंडिया के 23 साल के युवा बल्लेबाज के लिए आज का दिन बेहद खास है। 2019 में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल आज अपना 50वां इंटरनेयशनल मुकाबला खेलने उतरेंगे। वे अभी तक वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। शुभमन 25 वनडे में 106.29 की स्ट्राइक रेट से 1318 रन बना चुके हैं। इसके अलावा 18 टेस्ट के 33 पारियों में 58.97 की स्ट्राइक रेट और 32.30 की औसत से 966 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में शुभमन गिल को ज्यादा मौका नहीं मिला है। वे 6 टी20 मैचों में 165.57 की स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed