WI vs IND Throwback: इस भारतीय बल्लेबाज के सामने कैरेबियाई गेंदबाजों की एक भी नहीं चली थी, जड़ा था शतक

WI vs IND Throwback: वेस्टइंडीज और भारत के बीच 10 मैचों की सीरीज का आगाज आज यानी 12 जुलाई को होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत टेस्ट मुकाबले से होगी। भारत और वेस्टइंडीज करीब 4 साल बाद आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले में कैसा रहा था प्रदर्शन।

Hanuma Vihari

हनुमा विहारी का जमकर बल्ला चला था। (फोटो- ICC Twitter)

WI vs IND Throwback: टीम इंडिया लंबे समय के बाद टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत बुधवार से यानी 12 जुलाई से होगी। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। वहीं, सीरीज की बात करें तो इसका आगाज टेस्ट मुकाबले से होगी। भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट मुकाबले में करीब 4 साल बाद आमने-सामने होंगे।

Ashes 2023: चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

आखिरी मुकाबले में भारत को मिली थी बड़ी जीत

भारत और वेस्टइंडीज की टीम करीब 4 साल के बाद टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने होने वाले हैं। इससे पहले दोनों टीमें 30 अगस्त 2019 को किंग्स्टन में आपस में भिड़े थे। इस मुकाबले में भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 257 रन से हराया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में उतरी थी।

IND vs WI Head-to-Head Stats: भारत-वेस्टइंडीज में किसका पलड़ा है भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

हनुमा विहारी का जमकर चला था बल्ला

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में हनुमा विहारी का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने कैरेबियाई के खिलाफ पहले पारी में शतक, जबकि दूसरी पारी अर्धशतक जमाए थे। हनुमा विहारी ने पहली पारी में 49.33 की स्ट्राइक रेट से 225 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके भी निकले थे। वहीं, दूसरी पारी में विहारी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। हनुमा के अलावा पहली पारी में विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और इशांत शर्मा ने, जबकि दूसरी पारी हनुमा के अलावा अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited